ETV Bharat / state

बालोद में साय सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, क्वालिटी वर्क से नहीं होगा समझौता - Kedar Kashyap Attack on Congress

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 4:52 PM IST

बालोद में वन मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. ये साय सरकार है इस सरकार में क्वालिटी पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा. इसके साथ ही प्रदेश की जनता को योजनाओं का फायदा मिलेगा.

Kedar Kashyap Attack on Congress
वन मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV bharat)
बालोद में वन मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV bharat)

बालोद: प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप बुधवार को बालोद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "ये विष्णुदेव साय की सरकार है.क्वालिटी पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा." वन मंत्री ने बुधवार को बालोद के वनांचल क्षेत्र के ग्राम बढभूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक भवन कक्ष का लोकार्पण किया. इस लोकार्पण से वनांचल क्षेत्र के बच्चों को एक सुरक्षित नवनिर्मित भवन मिला. अब बच्चों को पुराने भवन में नहीं बैठना पड़ेगा. इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने बच्चों के हाथों से ही अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण कराया.

बच्चों को मिली बड़ी सौगात: मंत्री केदार कश्यप ने कहा, "मैं यहां आता हूं तो लगता है कि मैं अपने गांव में हूं. बच्चों को आज एक बड़ी सौगात मिली है. विद्या का मंदिर आज बच्चों को दिया गया तो मैं उन्हें बधाई देता हूं. जब बच्चे यहां से निकले तो उनका भी स्वागत हो, सम्मान हो. बच्चों में अच्छे पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी हो, तभी उज्ज्वल भविष्य हो पाएगा.स्वतंत्रता दिवस पर जब महापर्व मनाएंगे तो अपने घरों में भी ध्वज लगाकर राष्ट्रीय पर्व मनाएंगे. 5 जून को मोदी जी ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की थी. साथ ही लोगों से पेड़ लगाने की अपील की थी."

"कांग्रेस सरकार में जिस तरीके से कई कार्य किए गए, कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया था. हालांकि इस बार ऐसा नहीं होगा. विष्णुदेव साय की सरकार है. क्वालिटी पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा. जो भी स्ट्रक्चर बने उस पर सही तरीके से कार्य हो और लोगों को जो सिंचाई सुविधा मिलनी चाहिए, जो रुपांकन किया गया है, उस आधार पर उनको सिंचाई की सुविधा मिलेगी." -केदार कश्यप, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, छत्तीसगढ़

पूर्व सरकार पर साधा निशाना: इस पूरे आयोजन में मंत्री केदार कश्यप ने पूर्ववर्ती बघेल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र कि जितनी भी योजनाएं थी, उसे यहां की जनता को वंचित करने का काम पूर्व की सरकार ने किया था. कई सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया. हमने सरस्वती सायकिल की योजना बेटियों के लिए शुरू की. आज बेटियां खुशी-खुशी स्कूल जा रही है. आज बेटियां की संख्या बेटों से ज्यादा है. वहीं मंत्री ने सायकिल स्टैंड बनाने के घोषणा की. साथ ही अन्य आवेदनों पर विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा वन मंत्री ने की है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे सड़क हादसे, सरगुजा में पिकअप पलटने से दर्जनों लोग घायल, बालोद में छात्रा की मौत - Pickup overturned in Surguja
सावधान! ATM से पैसे नहीं निकलने पर क्या आप लेते हैं किसी की मदद - ATM Fraud Gang
रायपुर में बारिश से बिगड़े हालात, बलरामपुर में उफान पर कन्हर नदी, दुर्ग में घरों में घुसा पानी, फिर अलर्ट जारी - Heavy rainfall alert

बालोद में वन मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV bharat)

बालोद: प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप बुधवार को बालोद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "ये विष्णुदेव साय की सरकार है.क्वालिटी पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा." वन मंत्री ने बुधवार को बालोद के वनांचल क्षेत्र के ग्राम बढभूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक भवन कक्ष का लोकार्पण किया. इस लोकार्पण से वनांचल क्षेत्र के बच्चों को एक सुरक्षित नवनिर्मित भवन मिला. अब बच्चों को पुराने भवन में नहीं बैठना पड़ेगा. इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने बच्चों के हाथों से ही अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण कराया.

बच्चों को मिली बड़ी सौगात: मंत्री केदार कश्यप ने कहा, "मैं यहां आता हूं तो लगता है कि मैं अपने गांव में हूं. बच्चों को आज एक बड़ी सौगात मिली है. विद्या का मंदिर आज बच्चों को दिया गया तो मैं उन्हें बधाई देता हूं. जब बच्चे यहां से निकले तो उनका भी स्वागत हो, सम्मान हो. बच्चों में अच्छे पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी हो, तभी उज्ज्वल भविष्य हो पाएगा.स्वतंत्रता दिवस पर जब महापर्व मनाएंगे तो अपने घरों में भी ध्वज लगाकर राष्ट्रीय पर्व मनाएंगे. 5 जून को मोदी जी ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की थी. साथ ही लोगों से पेड़ लगाने की अपील की थी."

"कांग्रेस सरकार में जिस तरीके से कई कार्य किए गए, कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया था. हालांकि इस बार ऐसा नहीं होगा. विष्णुदेव साय की सरकार है. क्वालिटी पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा. जो भी स्ट्रक्चर बने उस पर सही तरीके से कार्य हो और लोगों को जो सिंचाई सुविधा मिलनी चाहिए, जो रुपांकन किया गया है, उस आधार पर उनको सिंचाई की सुविधा मिलेगी." -केदार कश्यप, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, छत्तीसगढ़

पूर्व सरकार पर साधा निशाना: इस पूरे आयोजन में मंत्री केदार कश्यप ने पूर्ववर्ती बघेल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र कि जितनी भी योजनाएं थी, उसे यहां की जनता को वंचित करने का काम पूर्व की सरकार ने किया था. कई सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया. हमने सरस्वती सायकिल की योजना बेटियों के लिए शुरू की. आज बेटियां खुशी-खुशी स्कूल जा रही है. आज बेटियां की संख्या बेटों से ज्यादा है. वहीं मंत्री ने सायकिल स्टैंड बनाने के घोषणा की. साथ ही अन्य आवेदनों पर विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा वन मंत्री ने की है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे सड़क हादसे, सरगुजा में पिकअप पलटने से दर्जनों लोग घायल, बालोद में छात्रा की मौत - Pickup overturned in Surguja
सावधान! ATM से पैसे नहीं निकलने पर क्या आप लेते हैं किसी की मदद - ATM Fraud Gang
रायपुर में बारिश से बिगड़े हालात, बलरामपुर में उफान पर कन्हर नदी, दुर्ग में घरों में घुसा पानी, फिर अलर्ट जारी - Heavy rainfall alert
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.