ETV Bharat / state

सेलंग के जंगलों में धधक रही आग, काबू पाने में नाकाम वन विभाग, छूटे पसीने - Selang forest fire - SELANG FOREST FIRE

Selang forest fire, forest fire in uttarakhand उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला चमोली से सामने आया है. यहां सेलंग के जंगलों में आग धधक रही है. जिसे बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं.

Etv Bharat
सेलंग के जंगलों में धधक रही आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 2, 2024, 8:31 PM IST

चमोली: पहाड़ों में गर्मी के साथ आग लगने का सिलसिला जारी है. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत सेलंग क्षेत्र में अचानक सुबह ही जंगलों में आग लग गई. जिससे लाखों की वन संपदा जलकर राख हो रही है. आग की लपटे नेशनल हाईवे तक पहुंच रही है. चमोली में हर दिन दोपहर के बाद मौसम बदल रहा है. निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन उसके बाद भी जंगल जल रहे हैं.

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्रान्तर्गत जोशीमठ के समीप सेलंग के जंगलों में 12 घंटे से भी अधिक का समय हो गया है, इसके बाद भी भीषण आग से जंगल धधक रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर आग से वाहनों को भी आग के खतरे के बीच से गुजरना पड़ रहा है. वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में नाकाम हुए. इस बीच लाखों की वन संपदा जलकर खाक हुई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लेकिन आग इतनी भीषण है कि पहाड़ी से पत्थर सड़क पर लगातार गिर रहे हैं. जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है.

आग इतनी भीषण है कि पुलिस अग्निशमन और एनटीपीसी के अग्निशमन वाहनों से पानी की बौंछार छोड़ी गई लेकिन आग पर अभी तक भी काबू नहीं पाया जा सका है. लगभग 100 हैक्टेयर भूमि में फैली ये आग लगातर सेलंग गांव की तरफ बढ़ रही है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा फर्जी रजिस्ट्रेशन मामला, ठगी करने वालों पर कसेगा शिकंजा, एसएसपी ने गठित की SIT, जल्द होगी गिरफ्तारी - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

चमोली: पहाड़ों में गर्मी के साथ आग लगने का सिलसिला जारी है. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत सेलंग क्षेत्र में अचानक सुबह ही जंगलों में आग लग गई. जिससे लाखों की वन संपदा जलकर राख हो रही है. आग की लपटे नेशनल हाईवे तक पहुंच रही है. चमोली में हर दिन दोपहर के बाद मौसम बदल रहा है. निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन उसके बाद भी जंगल जल रहे हैं.

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्रान्तर्गत जोशीमठ के समीप सेलंग के जंगलों में 12 घंटे से भी अधिक का समय हो गया है, इसके बाद भी भीषण आग से जंगल धधक रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर आग से वाहनों को भी आग के खतरे के बीच से गुजरना पड़ रहा है. वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में नाकाम हुए. इस बीच लाखों की वन संपदा जलकर खाक हुई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लेकिन आग इतनी भीषण है कि पहाड़ी से पत्थर सड़क पर लगातार गिर रहे हैं. जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है.

आग इतनी भीषण है कि पुलिस अग्निशमन और एनटीपीसी के अग्निशमन वाहनों से पानी की बौंछार छोड़ी गई लेकिन आग पर अभी तक भी काबू नहीं पाया जा सका है. लगभग 100 हैक्टेयर भूमि में फैली ये आग लगातर सेलंग गांव की तरफ बढ़ रही है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा फर्जी रजिस्ट्रेशन मामला, ठगी करने वालों पर कसेगा शिकंजा, एसएसपी ने गठित की SIT, जल्द होगी गिरफ्तारी - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.