आगरा: जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात लकड़ी माफिया और उसके गुर्गों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हमलावरों ने रेंजर और वन विभाग की टीम के वाहनों पर हमला करके तोड़फोड़ की. जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वाहनों के टायरों में लोहे की कीलें घुसेड दीं. जैसे तैसे जान बचाकर रेंजर और उनकी टीम मौके से भागी. उन्होंने तत्काल वन विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. इसके साथ ही जैतपुर थाना में लकड़ी माफिया और उसके गुर्गों के खिलाफ तहरीर दी है. इस बारे में जैतपुर थानाध्यक्ष तरूण धीमान ने बताया, कि शिकायत पर जांच कराई जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा के पास जंगल और आसपास के इलाके का है. जहां पर लगातार हरे वृक्षों की कटाई की जा रही है. वृक्षों की कटाई का काम रात के समय किया जा रहा थी. जिसकी सूचना वन विभाग को मिल रही थीं. वृ़क्षों के काटे जाने की सूचना शुक्रवार रात वन विभाग की टीम को मिली. जिस पर वन विभाग की टीम छापेमारी कार्रवाई की योजना बनाई.
इसे भी पढ़े-यूपी का 'शिकारी' खान; 8 साल पहले किया था चीतल का शिकार, फोटो वायरल होने पर अब हुई कार्रवाई - Chital Hunting Case
शिकायत पर छापामार कार्रवाई की थी टीम: रेंजर अमित सिंह ने बताया कि लकड़ी माफिया और उसके गुर्गों को पकड़ने के लिए शुक्रवार रात गांव कछपुरा के पास पहुंचे. देखा कि जमीन पर हरे वृक्षों कटे पडे थे. लेकिन, वहां पर आरोपी नहीं दिखे. जिस पर वन विभाग की टीम अपने वाहनों को वहीं पर खड़ी करके वृक्षों के कटान वाले स्थान के आसपास खोजबीन कर रही थी. तभी लकड़ी माफिया और उसके गुर्गों ने वाहनों पर हमला कर दिया. वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावरों ने वाहनों के टायरों में लोहे की कीलें घुसेड दीं. ऐसे में जान बचाकर मौके से भागे और इस पूरे मामले की वन विभाग के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी.