ETV Bharat / state

वन विभाग ने व्यापारियों को थमाया अतिक्रमण हटाने का नोटिस, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

लालकुआं में व्यापारियों को वन विभाग का नोटिस मिलने से उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है. वहीं व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Forest Department Notice
वन विभाग ने व्यापारियों को दिया नोटिस (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

हल्द्वानी: लालकुआं में 150 से अधिक दुकान स्वामियों को वन विभाग द्वारा दिए गए अतिक्रमण खाली करने के नोटिस के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. वन विभाग द्वारा 8 नवंबर तक स्वत: अतिक्रमण खाली करने के नोटिस जारी करने के बाद लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. लोगों ने नाराजगी जाहिर कर लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात कर अतिक्रमण तोड़ने का विरोध जताया है.

स्थानीय दुकानदारों ने वन विभाग पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. बीते दिनों तराई केंद्रीय वन प्रभाग डिवीजन की टांडा रेंज अंतर्गत लालकुआं रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास वीआईपी गेट तथा ट्रांसपोर्ट नगर में 150 से अधिक दुकान स्वामियों को खाली करने के नोटिस जारी किया है. जिसमें 8 नवंबर तक स्वयं अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं.

वन विभाग के नोटिस देने के बाद लोगों में आक्रोश (Video-ETV Bharat)

स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इस जमीन पर दशकों से रहकर वो अपना कारोबार कर रहे हैं. कई दुकानदार यहां पर 30 से 40 साल पुराने हैं. लेकिन वन विभाग ने तानाशाही करते हुए अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना जांच पड़ताल कर दुकानदारों को उजाड़ने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर वन विभाग ने उन्हें उजाड़ने की कोशिश की तो समस्त दुकानदारों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बता दें कि लालकुआं में दुकान स्वामी काफी लंबे समय से अपना व्यवसाय कर रहे हैं. वहीं वन विभाग का नोटिस मिलने के बाद व्यापारियों को भविष्य की चिंता सता रही है. व्यापारियों का कहना है कि कार्रवाई से उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.
पढ़ें-हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर चला 'पीला पंजा', अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच हुई नोंकझोक

हल्द्वानी: लालकुआं में 150 से अधिक दुकान स्वामियों को वन विभाग द्वारा दिए गए अतिक्रमण खाली करने के नोटिस के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. वन विभाग द्वारा 8 नवंबर तक स्वत: अतिक्रमण खाली करने के नोटिस जारी करने के बाद लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. लोगों ने नाराजगी जाहिर कर लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात कर अतिक्रमण तोड़ने का विरोध जताया है.

स्थानीय दुकानदारों ने वन विभाग पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. बीते दिनों तराई केंद्रीय वन प्रभाग डिवीजन की टांडा रेंज अंतर्गत लालकुआं रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास वीआईपी गेट तथा ट्रांसपोर्ट नगर में 150 से अधिक दुकान स्वामियों को खाली करने के नोटिस जारी किया है. जिसमें 8 नवंबर तक स्वयं अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं.

वन विभाग के नोटिस देने के बाद लोगों में आक्रोश (Video-ETV Bharat)

स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इस जमीन पर दशकों से रहकर वो अपना कारोबार कर रहे हैं. कई दुकानदार यहां पर 30 से 40 साल पुराने हैं. लेकिन वन विभाग ने तानाशाही करते हुए अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना जांच पड़ताल कर दुकानदारों को उजाड़ने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर वन विभाग ने उन्हें उजाड़ने की कोशिश की तो समस्त दुकानदारों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बता दें कि लालकुआं में दुकान स्वामी काफी लंबे समय से अपना व्यवसाय कर रहे हैं. वहीं वन विभाग का नोटिस मिलने के बाद व्यापारियों को भविष्य की चिंता सता रही है. व्यापारियों का कहना है कि कार्रवाई से उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.
पढ़ें-हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर चला 'पीला पंजा', अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच हुई नोंकझोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.