दुर्ग : रायपुर स्टेशन में शनिवार सुबह सारनाथ एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया था.जिसमें एक आरपीएफ जवान के गन से ट्रेन में गोली चल गई.गोली आरपीएफ जवान के सीने से पार होकर ऊपर की बर्थ में सो रहे यात्री के पेट में लगी.गोली की आवाज सुनते ही ट्रेन में अफरा तफरी मच गई.आरपीएफ जवान और यात्री को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया.जहां आरपीएफ जवान को मृत घोषित कर दिया गया.वहीं यात्री का इलाज जारी है.इस घटना के बाद मेमो तैयार करके ट्रेन को दुर्ग के लिए रवाना किया गया.जहां फॉरेंसिक टीम घटना की जांच के लिए पहुंची.
फॉरेंसिक टीम ने दो घंटे की जांच : सारनाथ एक्सप्रेस में आरपीएसएफ जवान से अचानक गोली चलने के मामले में फॉरेंसिक विभाग, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी दुर्ग स्टेशन में ट्रेन की जांच करने पहुंचे.करीब दो घंटे तक फॉरेंसिक की टीम और जवानों ने ट्रेन की बोगी की जांच की.फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी ने बताया कि सारनाथ एक्सप्रेस S2 में क्राइम सीन का रिकंस्ट्रक्शन किया गया. इसमें पाया गया कि फोल्डिंग गन से अचानक दो राउंड गोली चली.गोली जवान के शरीर को छेद करते हुए एक यात्री को लगी.प्राथमिक जांच में अचानक गोली चलना पाया गया है.
कैसे हुई घटना ? :शनिवार सुबह गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक एएसआई एसडी घोष और 4 आरपीएसएफ के जवान रुटीन चेकिंग के लिए चढ़ें. इस दौरान रायपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह 6 बजे आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चंद्र ट्रेन की एस-2 कोच से उतर रहा था.तभी उसकी बंदूक से एक्सीडेंटल फायर हो गया. जिसके बाद जवान दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी .वहीं ऊपर की बर्थ में नौरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिस और बाजू में उसके पिता सोए थे. गोली चलने की आवाज से जब दानिश के पिता उठे तो देखा कि बेटे के पेट में गोली लगी है. जवान दिनेश और मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण अस्पताल एडमिट किया गया. जहां जवान दिनेश चंद्र निवासी राजस्थान की मौत हो गई है.वहीं यात्री मोहम्मद दानिस का इलाज जारी है.