ETV Bharat / state

सहरसा में गिट्टी लदे ट्रक से 225 कार्टन विदेशी शराब बरामद, ट्रक ड्राइवर सहित दो लोग गिरफ्तार - LIQUOR SEIZED IN SAHARSA - LIQUOR SEIZED IN SAHARSA

सहरसा जिले के एसपी हिमांशु के निर्देश पर पूरे जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लोकल नेटवर्क को एक्टिव किया गया है. इसी क्रम में सिमसी बख्तियारपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब ट्रक में छुपाकर ले जायी जा रही 225 कार्टन शराब जब्त की. पढ़ें, पूरी खबर.

शराब तस्कर गिरफ्तार.
शराब तस्कर गिरफ्तार. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 9:12 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सोमवार की सुबह तकरीबन 4 बजे सिमरी बख्तियारपुर की पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया. जब्त किए गए ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. ट्रक के ड्राइवर के अलावा एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. सिमरी बख्तियारपुर के डीएसपी मुकेश ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.

कैसे पकड़ायी शराब की खेपः सिमरी बख्तियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में विदेशी शराब लायी जा रही है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में शामिल बख्तियारपुर और चिरैया थाना की पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा और बलवा ओपी हाइवे के पास छापेमारी की. छापेमारी में एक ट्रक मिला जिसमें गिट्टी लदी थी. उसमें भारी मात्रा में शराब रखी थी.

दो लोगों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक में से 225 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ट्रक के ड्राइवर इसके बाद बख्तियारपुर थाने में दोनों व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हिरासत मे लिए गए ट्रक ड्राइवर का नाम वशिष्ठ यादव है. उसकी उम्र तकरीबन 28 साल है. भागलपुर के पीरपैंती का रहने वाला है. वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम प्रमोद यादव है. वह कोपरिया सरोजा बलवा हाट का रहने वाला है.

"हिरासत में लिए गए ट्रक ड्राइवर का नाम वशिष्ठ यादव है. उसकी उम्र तकरीबन 28 साल है. पीरपैंती, जिला भागलपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम प्रमोद यादव है जो कोपरिया सरोजा बलवा हाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है."- मुकेश ठाकुर, डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सोमवार की सुबह तकरीबन 4 बजे सिमरी बख्तियारपुर की पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया. जब्त किए गए ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. ट्रक के ड्राइवर के अलावा एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. सिमरी बख्तियारपुर के डीएसपी मुकेश ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.

कैसे पकड़ायी शराब की खेपः सिमरी बख्तियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में विदेशी शराब लायी जा रही है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम में शामिल बख्तियारपुर और चिरैया थाना की पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा और बलवा ओपी हाइवे के पास छापेमारी की. छापेमारी में एक ट्रक मिला जिसमें गिट्टी लदी थी. उसमें भारी मात्रा में शराब रखी थी.

दो लोगों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक में से 225 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ट्रक के ड्राइवर इसके बाद बख्तियारपुर थाने में दोनों व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हिरासत मे लिए गए ट्रक ड्राइवर का नाम वशिष्ठ यादव है. उसकी उम्र तकरीबन 28 साल है. भागलपुर के पीरपैंती का रहने वाला है. वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम प्रमोद यादव है. वह कोपरिया सरोजा बलवा हाट का रहने वाला है.

"हिरासत में लिए गए ट्रक ड्राइवर का नाम वशिष्ठ यादव है. उसकी उम्र तकरीबन 28 साल है. पीरपैंती, जिला भागलपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम प्रमोद यादव है जो कोपरिया सरोजा बलवा हाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है."- मुकेश ठाकुर, डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.