नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद में 26 अप्रैल को लोकसभा का मतदान होना है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है. गुरुवार को 1852 पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियों को बस से रवाना किया गया. पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए जनपद में कुल 496 बसों की मदद ली गई है, जबकि कुल 500 बसों को मतदान के लिए लगाई गई है.
इस लोकसभा क्षेत्र में नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा आता है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. 5000 पुलिसकर्मी पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना हुए हैं. जनपद में सुरक्षात्मक दृष्टी से 11000 पुलिस कर्मी लगाए गए हैं. फूल मंडी से रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों की जांच पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा की गई.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव बताया कि सभी 1852 बूथ में से 931 बूथ पर लगे लाइव टेलीकास्ट की निगरानी कलेक्ट्रेट परिसर में एसीपी और एडीएम द्वारा की जा रही है. साथ ही 10% रिजर्व में टीम को रखा गया है.
1852 बूथों पर होगी वोटिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद का कंट्रोल रूम फेस 2 फूल मंडी में बनाया गया है. पूरे जिले को 120 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं, 931 बूथों को लाइव मोड पर रखा गया है, जहां होने वाले मतदान को कंट्रोल रूम से लाइव देखा जा सकता है. जिन जगहों पर लाइव कंट्रोल रूम की सुविधा नहीं है, उन जगहों पर वीडियोग्रॉफी और सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1852 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. क्रिटिकल जगहों पर 100 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. जनपद में 26 लाख 75000 वोटरों द्वारा 15 लोकसभा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा.