ETV Bharat / state

रिहा होने से एक दिन पहले जेल में फुटवियर कंपनी के मालिक रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, जानिए क्या था मामला - AGRA NEWS - AGRA NEWS

आगरा जिला जेल में बंद फुटवियर कंपनी के निदेश रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर सिंह की मौत हो गई. परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर सिंह (File Photo) (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:14 PM IST

आगराः जिला जेल में फुटवियर निर्माता रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जमानत पर रिहा होने से एक दिन पहले ही रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की मौत से परिवार सदमे में हैं. मंगलवार दोपहर जेल के कर्मचारी गंभीर हालत में विजय तोमर को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे. यहां पर मौत होने पर शव स्ट्रेचर पर ही छोड़कर चले गए. जब जेल से कर्नल तोमर के परिजन के पास कॉल गया तो एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे. परिजन का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से मौत जेल में हुई थी.


23 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि मध्य प्रदेश के अंबा के मूल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर वर्तमान में राजपुर चुंगी के पास स्थित गुलमोहर एंक्लेव में परिवार के साथ रहते थे. सेना से रिटायर होने के बाद विजय कर्नल तोमर ने शूज का बिजनेस शुरू किया था. आगरा से शूज एक्सपोर्ट करते थे. धोखाधड़ी के आरोपों में 23 जुलाई 2024 को कर्नल विजय तोमर की गिरफ्तारी हुई थी. आईपीसी की धारा 409 के तहत गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. इस मामले में हाई कोर्ट से विजय तोमर को जमानत मिल गई थी और बुधवार को रिहा होने वाले थे.

पत्नी ने जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
पत्नी अलका सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह पति से रोजाना की तरह बात हुई थी. तब उनकी तबियत ठीक थी. उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. बुधवार को रिहाई होनी थी. जिसकी पूरी कागजी कार्रवाई कर दी थी. मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे सूचना दी कि पति की तबियत खराब है. एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आ जाएं. जब इमरजेंसी पहुंची तो कोई भी जेल का कर्मचारी नहीं था. चिकित्सकों ने बताया कि जेल से ही मृत आए हैं. इस पर जेल अधिकारियों से बात की तो कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया. अलका सिंह ने कहा कि जेल कर्मचा​री और अधिकारियों की लापरवही से पति की मौत हुई है. उनके साथ गलत हुआ है. इस बारे में जेल कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है.

सिकंदरा थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन एएस राना की पत्नी सुनीता राना राना ओवरसीज की मालिक हैं. उन्होंने ही एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक कमलेश तोमर, निदेशक रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर, प्रशांत कुमार, मलिका तोमर, देविका तोमर, हार्दिक चौहान, जोजफ किरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा कोर्ट के आदेश पर सिकंदरा थाने में दर्ज हुआ था. जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर और अन्य पर 2.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप था.

पोस्टमार्ट के लिए भेजा शव
राना ओवरसीज की मालिक सुनीता राना के मुकदमे दर्ज कराने के बाद से ही ये मामला चर्चा में था. इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों का गैर जमानती वारंट जारी किया था. सिकंदरा थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी होने पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर को अरेस्ट करके जेल भेजा था. तभी से वे जेल में थे. एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर के परिजनों से बात की है, उनकी शिकायत मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह से पर्दा उठेगा.

आगराः जिला जेल में फुटवियर निर्माता रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जमानत पर रिहा होने से एक दिन पहले ही रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की मौत से परिवार सदमे में हैं. मंगलवार दोपहर जेल के कर्मचारी गंभीर हालत में विजय तोमर को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे. यहां पर मौत होने पर शव स्ट्रेचर पर ही छोड़कर चले गए. जब जेल से कर्नल तोमर के परिजन के पास कॉल गया तो एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे. परिजन का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से मौत जेल में हुई थी.


23 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि मध्य प्रदेश के अंबा के मूल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर वर्तमान में राजपुर चुंगी के पास स्थित गुलमोहर एंक्लेव में परिवार के साथ रहते थे. सेना से रिटायर होने के बाद विजय कर्नल तोमर ने शूज का बिजनेस शुरू किया था. आगरा से शूज एक्सपोर्ट करते थे. धोखाधड़ी के आरोपों में 23 जुलाई 2024 को कर्नल विजय तोमर की गिरफ्तारी हुई थी. आईपीसी की धारा 409 के तहत गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. इस मामले में हाई कोर्ट से विजय तोमर को जमानत मिल गई थी और बुधवार को रिहा होने वाले थे.

पत्नी ने जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
पत्नी अलका सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह पति से रोजाना की तरह बात हुई थी. तब उनकी तबियत ठीक थी. उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. बुधवार को रिहाई होनी थी. जिसकी पूरी कागजी कार्रवाई कर दी थी. मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे सूचना दी कि पति की तबियत खराब है. एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आ जाएं. जब इमरजेंसी पहुंची तो कोई भी जेल का कर्मचारी नहीं था. चिकित्सकों ने बताया कि जेल से ही मृत आए हैं. इस पर जेल अधिकारियों से बात की तो कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया. अलका सिंह ने कहा कि जेल कर्मचा​री और अधिकारियों की लापरवही से पति की मौत हुई है. उनके साथ गलत हुआ है. इस बारे में जेल कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है.

सिकंदरा थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन एएस राना की पत्नी सुनीता राना राना ओवरसीज की मालिक हैं. उन्होंने ही एबीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक कमलेश तोमर, निदेशक रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर, प्रशांत कुमार, मलिका तोमर, देविका तोमर, हार्दिक चौहान, जोजफ किरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा कोर्ट के आदेश पर सिकंदरा थाने में दर्ज हुआ था. जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर और अन्य पर 2.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप था.

पोस्टमार्ट के लिए भेजा शव
राना ओवरसीज की मालिक सुनीता राना के मुकदमे दर्ज कराने के बाद से ही ये मामला चर्चा में था. इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों का गैर जमानती वारंट जारी किया था. सिकंदरा थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी होने पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर को अरेस्ट करके जेल भेजा था. तभी से वे जेल में थे. एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर के परिजनों से बात की है, उनकी शिकायत मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह से पर्दा उठेगा.

इसे भी पढ़ें-बिजनेस में 2.39 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; आगरा के जूता व्यापारी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.