मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के लोगों को गुरुवार को दो और बड़ी सौगातें दीं. नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर एफओबी का शिलान्यास किया. साढ़े पांच करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जाएगा. इसके अलावा नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर वाराणसी सिंगरौली इंटरसिटी का ठहराव भी शुरू कर दिया गया है.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर ऊपरगामी पुल (आरओबी) का शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 13345/13346 वाराणसी सिंगरौली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन का ठहराव नारायनपुर बाजार स्टेशन पर शुरू हो गया है.
काफी समय से लोग इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी का ठहराव शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. साढ़े पांच करोड़ की लागत से 80 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा ऊपरगामी सेतु का शिलान्यास किया गया है. इसके बन जाने से प्लेटफार्म नंबर 1,2, 3 के बीच यात्रियों को आने-जाने में सहायता मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ किया गया है. दोनों विकास परियोजनाओं को जनपद की जनता को सुपुर्द करते हुए प्रसन्नता महसूस हो रही है. आगे भी स्टेशन पर नवीनीकरण के कार्य चलते रहेंगे. वर्षों पुरानी बिल्डिंग के ढांचे को समाप्त करके एक नया ढांचा व पूरा स्टेशन परिसर विकसित किया जाएगा. नए ढांचे पर जो कार्य है वह काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और कुछ ही महीने के अंदर पूरी तरह से एक नया नव्य भव्य स्टेशन नारायणपुर की जनता को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : कम किराए में करें गोवा की सैर, IRCTC ने लांच किया हवाई यात्रा पैकेज, मिलेगी यह सुविधा