ETV Bharat / state

जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 36075 किलो मसाले सीज, सैंपल जांच के लिए भेजे - action of Food Safety Department - ACTION OF FOOD SAFETY DEPARTMENT

खाद्य सुरक्षा विभाग की जयपुर में अमानक खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. विभाग की टीम ने मंगलवार को वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया के एक कोल्ड स्टोरेज में विभिन्न फर्मों के रखे ​पिसे हुए मसाले सीज किए. टीम ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा है.

action of Food Safety Department
जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 36075 किलो मसाले सीज किए (photo etv bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 9:36 PM IST

जयपुर. खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 36075 किलो पिसे हुए मसाले सीज किए हैं. खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल के आयुक्त इकबाल खान के नेतृत्व एवम् अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया के पूर्णा कोल्ड स्टोरेज में कई फर्मों का मसाला पिसा रखा हुआ था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस स्टोरेज में कार्रवाई की और यहां से 36075 किलो मसाले सीज किए और उनके नमूने लिए.

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि 7350 किलोग्राम मिर्च पाउडर, 17375 किलोग्राम मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर 11350 किलोग्राम सीज किया गया है. फर्म द्वारा सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए थोक में मसाले पिसवाकर बिना लेवल के खुले में बेचे जा रहे थे.

पढ़ें: कचोरी की दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

16 हजार लीटर खाद्य तेज सीज: इसी प्रकार टीम ने बीते दिन सोमवार को जयपुर में सरना डूंगर स्थित एक फर्म पर कार्रवाई कर करीब 16 हजार लीटर खाद्य तेज सीज किया गया था. अतिरिक्त आयुक्त पकंज ओझा ने बताया कि फर्म के परिसर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से लगभग 3500 लीटर सरसों तेल और 12 हजार 400 लीटर मूंगफली तेल अमानक खाद्य श्रेणी का होने के संदेह के आधार पर सीज किया गया. ओझा ने बताया था कि यहां आयल की रिपैकिंग की एनओसी भी मौके पर नहीं पाई गई और अन्य कई कमियां पाई गई. एक ही परिसर में एक ही तेल की अलग-अलग ब्रांड के नाम से पैकिंग पाई गई.

जयपुर. खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 36075 किलो पिसे हुए मसाले सीज किए हैं. खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल के आयुक्त इकबाल खान के नेतृत्व एवम् अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया के पूर्णा कोल्ड स्टोरेज में कई फर्मों का मसाला पिसा रखा हुआ था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस स्टोरेज में कार्रवाई की और यहां से 36075 किलो मसाले सीज किए और उनके नमूने लिए.

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि 7350 किलोग्राम मिर्च पाउडर, 17375 किलोग्राम मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर 11350 किलोग्राम सीज किया गया है. फर्म द्वारा सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए थोक में मसाले पिसवाकर बिना लेवल के खुले में बेचे जा रहे थे.

पढ़ें: कचोरी की दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

16 हजार लीटर खाद्य तेज सीज: इसी प्रकार टीम ने बीते दिन सोमवार को जयपुर में सरना डूंगर स्थित एक फर्म पर कार्रवाई कर करीब 16 हजार लीटर खाद्य तेज सीज किया गया था. अतिरिक्त आयुक्त पकंज ओझा ने बताया कि फर्म के परिसर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से लगभग 3500 लीटर सरसों तेल और 12 हजार 400 लीटर मूंगफली तेल अमानक खाद्य श्रेणी का होने के संदेह के आधार पर सीज किया गया. ओझा ने बताया था कि यहां आयल की रिपैकिंग की एनओसी भी मौके पर नहीं पाई गई और अन्य कई कमियां पाई गई. एक ही परिसर में एक ही तेल की अलग-अलग ब्रांड के नाम से पैकिंग पाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.