बलौदाबाजार : बम्लेश्वरी गैस एजेंसी पर एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग ने छापामारी की है. इस दौरान स्टॉक मिलान में बड़ी संख्या में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भरे और खाली के भौतिक सत्यापन में लगभग 356 नग सिलेंडर की अनियमितता मिली है. इसके अलावा गैस एजेंसी के गोदाम में डिफेक्टिव 14.2 किग्रा के 44 नग सिलेण्डर को खाद्य प्रकरण में जब्त किया गया है. वहीं अल-अलग कंपनियों के 54 नग 14.2 किग्रा सिलेण्डर भौतिक सत्यापन में मिले हैं.
सिलेंडरों से दस्तावेज नहीं मिले : फर्म ने मौके पर प्राप्त जांच दिनांक को जांच समय तक आवक जावक के संबंध में कोई दस्तावेज बिल, होम डिलीवरी एवं कैश एंड कैरी के तहत किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिया. साथ ही छापामारी के दौरान स्टॉक एवं मूल्य प्रदर्शक बोर्ड का प्रदर्शन नहीं मिला. मौके पर जब्त सभी सिलेंडर को फर्म के मैनेजर वात्सल्य दीक्षित से जब्त कर उन्हीं की सुपुर्दगी में रखा गया है.
उपभोक्ताओं से की जा रही वसूली : जांच के समय उपस्थित शिकायतकर्ता त्रिलोचन सिंह ध्रुव ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से 17 मई को बुकिंग करवाया गया.लेकिन 21 मई तक उन्हें सिलेण्डर प्राप्त नहीं हुआ. इससे परेशान होकर ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल करवाकर एजेंसी कार्यालय में पर्ची कटवाकर गैस लिया. यही नहीं एजेंसी संचालक होम डिलीवरी की सुविधा भी नहीं देते. वहीं दूसरे शिकायतकर्ता रवि कंसारी ने बताया कि उन्हें सिलेंडर देने के नाम पर घुमाया गया.स्टॉक नहीं होने का हवाला दिया गया,लेकिन जब गोदाम में गए तो वहां स्टॉक था. कंसारी ने जब गैस सिलेण्डर की मांगा तो उनसे एक हजार रुपए मांगे गए.
मैनेजर ने कबूली गलती : एजेंसी के मैनेजर वात्सल्य दीक्षित ने खुद कबूला कि वो तय दर से ज्यादा रकम वसूलते हैं. घरेलू एलपीजी सिलेण्डर का रिफिलिंग दर 854 रुपए है. लेकिन रिफिलिंग दर 885 रूपये से की जाती है.जबकि 883 रुपए की रसीद उपभोक्ताओं को दी जाती है.साथ ही साथ ऑनलाइन बुकिंग होने पर भी उपभोक्ताओं को सिलेंडर ना देकर कार्यालय से रसीद काटकर सिलेंडर दिया जाता है.
कलेक्टर ने गैस एजेंसी की मोनोपल्ली समाप्त करने लिखा पत्र : जिला मुख्यालय में स्थित मेसर्स बम्लेश्वरी गैस एजेंसी (इंडेन कंपनी) के एकाधिकार होने से बलौदाबाजार के आम नागरिक बेहद ही परेशान हैं. आए दिन एजेंसी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं. शिकायतों के आधार पर कलेक्टर के.एल.चौहान ने आम लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए एचपीसीएल और बीपीसीएल के स्टेट लेवल कार्डिनेटर को जिला मुख्यालय में एजेंसी खोलने के लिए पत्र लिखा है.