ETV Bharat / state

परंम्परा और फर्ज का किया निर्वहन: वोट देकर बोलीं महिलाएं-घूंघट और वोट दोनों जरूरी - women voted in veil in Barmer - WOMEN VOTED IN VEIL IN BARMER

बाड़मेर में शुक्रवार को मतदान के लिए लोग घरों से बाहर निकले. महिलाएं भी बड़ी संख्या में बूथों पर पहुंची. कई महिलाओं ने परंपरा और फर्ज का निर्वहन करते हुए घूघट में अपने मताधिकार का उपयोग किया.

women voted in veil in Barmer
महिलाओं ने घूंघट में किया वोट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 10:11 PM IST

बाड़मेर. लोकतंत्र के महाउत्सव में महिलाओं ने परंपरा का पालन और फर्ज निभाते हुए घूंघट की आड़ में बढ़-चढ़कर मतदान किया. चुनाव को लेकर महिलाओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला.

लोकतंत्र के महोत्सव में अपने वोट की आहुति देने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाता भी अपने घरों से निकली. महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. मतदान केन्द्रों पर महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करती हुई नजर आई. सबसे खास बात यह है कि महिलाओं परंपरा का पालन करने के साथ ही फर्ज निभाते हुए घूंघट की आड़ में बढ़-चढ़कर मतदान किया.

पढ़ें: राजस्थान में पति का दाह संस्कार करने के एक घंटे बाद पत्नी ने किया मतदान - Widow Cast Vote

परम्परा का निर्वहन जरूरी: एक महिला भगवती ने बताया कि वोट इसलिए देते हैं कि देश में मजबूत सरकार बने. अच्छा नेता चुनें. ताकि वो हमारी आवाज सुन सके और हमारे लिए सुविधाएं मुहैया करावाए. उन्होंने बताया कि घूंघट हमारी संस्कृति है और यह चली आ रही है. हम भी अपनी परंपरा का पालन कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि वोट तो बहुत जरूरी है ओर घूंघट हमारी परम्परा है, तो उसका पालन करना भी जरूरी है.

पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान के बाद बोले सीएम भजनलाल, मतदान प्रतिशत कैसा भी हो, जनता ने दिया भाजपा को समर्थन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

घूंघट और वोट दोनों जरूरी: हिंगलाजदेवी चारण ने बताया कि मतदान जरूरी है क्योंकि इसके जरिए हम एक अच्छा नेता चुनते हैं ताकि क्षेत्र का विकास हो और महिलाओ के लिए भी अच्छा कार्य हो. उन्होंने बताया कि घूंघट निकालना हमारा रिवाज है, जो हमे अच्छा लगता है. घूंघट और वोट दोनों ही जरूरी हैं. महिलाओं ने बताया कि घूंघट हमारी परंपरा है लेकिन वोट देना भी हमारा फर्ज है.

बाड़मेर. लोकतंत्र के महाउत्सव में महिलाओं ने परंपरा का पालन और फर्ज निभाते हुए घूंघट की आड़ में बढ़-चढ़कर मतदान किया. चुनाव को लेकर महिलाओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला.

लोकतंत्र के महोत्सव में अपने वोट की आहुति देने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाता भी अपने घरों से निकली. महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. मतदान केन्द्रों पर महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करती हुई नजर आई. सबसे खास बात यह है कि महिलाओं परंपरा का पालन करने के साथ ही फर्ज निभाते हुए घूंघट की आड़ में बढ़-चढ़कर मतदान किया.

पढ़ें: राजस्थान में पति का दाह संस्कार करने के एक घंटे बाद पत्नी ने किया मतदान - Widow Cast Vote

परम्परा का निर्वहन जरूरी: एक महिला भगवती ने बताया कि वोट इसलिए देते हैं कि देश में मजबूत सरकार बने. अच्छा नेता चुनें. ताकि वो हमारी आवाज सुन सके और हमारे लिए सुविधाएं मुहैया करावाए. उन्होंने बताया कि घूंघट हमारी संस्कृति है और यह चली आ रही है. हम भी अपनी परंपरा का पालन कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि वोट तो बहुत जरूरी है ओर घूंघट हमारी परम्परा है, तो उसका पालन करना भी जरूरी है.

पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान के बाद बोले सीएम भजनलाल, मतदान प्रतिशत कैसा भी हो, जनता ने दिया भाजपा को समर्थन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

घूंघट और वोट दोनों जरूरी: हिंगलाजदेवी चारण ने बताया कि मतदान जरूरी है क्योंकि इसके जरिए हम एक अच्छा नेता चुनते हैं ताकि क्षेत्र का विकास हो और महिलाओ के लिए भी अच्छा कार्य हो. उन्होंने बताया कि घूंघट निकालना हमारा रिवाज है, जो हमे अच्छा लगता है. घूंघट और वोट दोनों ही जरूरी हैं. महिलाओं ने बताया कि घूंघट हमारी परंपरा है लेकिन वोट देना भी हमारा फर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.