पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बीते तीन सालों से बंद पड़ा पौड़ी महोत्सव इस साल बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. व्यापार सभा पौड़ी की ओर से तीन दिनों तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. व्यापार सभा से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार आयोजित होने वाले पौड़ी महोत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी पहुंच रहे हैं.
व्यापार सभा पौड़ी की ओर से आगामी 10 दिसंबर से तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी भी पहुंच रहे है. व्यापार सभा पौड़ी अध्यक्ष विनय शर्मा और सचिव देवेंद्र रावत ने बताया 10 दिसंबर से तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव का अंतिम दिन गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रहेगा.
उन्होंने बताया कि 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव का आयोजन शहर के रामलीला मैदान में किया जाएगा. पौड़ी शहर में पहले ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया जाता था. बीते तीन सालों से इसका आयोजन नहीं हो रहा है. जिससे सांस्कृतिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई है.
स्थानीय व्यापारियों और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े लोगों द्वारा आग्रह किया गया था कि इस वर्ष पौड़ी में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाए. वहीं सभी लोगों के साथ सलाह करते हुए निर्णय लिया गया है कि जल्द ही पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाए, जिससे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो.
उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 10 दिसंबर को स्थानीय बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जानी है. वही 11 दिसंबर दूसरे दिन भजन कीर्तन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां रहेंगी. इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक गायिका प्रियंका महर की प्रस्तुति होगी, जबकि महोत्सव की अंतिम शाम 12 दिसंबर को उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रहेने वाली है. वहीं गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने वीडियो के माध्यम से सभी लोगों को पौड़ी महोत्सव में आमंत्रित किया है.
पढ़ें---