चूरू. लोकसभा चुनावों के मध्येनजर निर्वाचन विभाग की ओर से गठित उड़न दस्ता नंबर 3 दल संख्या 8 ने दूधवाखारा स्टेशन के पास कार्रवाई करते हुए 4 लाख 50 हजार रुपए की नगदी जब्त की है. एएसआई वीरेंद्र खोटिया ने बताया लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनेजर उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है. जिसके तहत रविवार को उड़न दस्ता दल दूधवाखारा स्टेशन के पास संदिग्ध वाहनों को रोक चैकिंग कर रहा था.
चैकिंग के दौरान चूरू की तरफ से एक गुजरात नंबर की थार गाड़ी आई. जिसे रोककर उड़न दस्ता दल के प्रभारी और कर्मचारियों ने पूछताछ की. गाड़ी चालक गुजरात निवासी उमंग पंकज भाई पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. संदेह होने पर गाड़ी को चेक किया गया, तो आरोपी के पास से 4 लाख 50 हजार रुपए की नगद राशि बरामद हुई. इतनी राशि का आरोपी कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिस पर उड़न दस्ता टीम ने उक्त राशि जब्त करने की कार्रवाई की.
पढ़ें: कार से 18.69 लाख की नकदी जब्त, आईटी डिपार्टमेंट कर रहा जांच - Cash Seized In Deeg
एएसआई वीरेंद्र खोटिया ने बताया कि निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार 50 हजार रुपए से अधिक की राशि कोई भी व्यक्ति अपने साथ लेकर नहीं घूम सकता और 50 हजार से ज्यादा की राशि मिलने पर व्यक्ति को उचित कारण और दस्तावेज दिखाने होते हैं.