सरगुजा: सालों से सरगुजा के लोग हवाई सेवाओं के शुरु होने की राह देख रहे थे. गुरुवार को उनका सपना पूरा हो गया. सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने पहली कमर्शियल उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दरिमा एयरपोर्ट पर मौजूद मुसाफिरों ने हवाई सेवा के शुरु होने पर खुशी जाहिर की. फ्लाई बिग की सेवा शुरु होने से अब लोगों को रायपुर और बिलासपुर आने जाने में बड़ी सहूलियत होगी. साल 2017 से सरगुजा में कमर्शियल हवाई सेवाओं की शुरुआत किए जाने को लेकर चर्चा रही थी.
सीएम ने दी जनता को बधाई: उड़ान सेवा शुरु होने पर सीएम विष्णु देव साय ने लोगों को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर से उड़ान सेवा शुरु होने का फायदा सभी को मिलेगा. उड़ान सेवा शुरु होने से क्षेत्रीय विस्तार बढ़ेगा. रोजगार और व्यवसाय को भी इससे फायदा मिलेगा. पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि ये ऐतिहासिक पल है. छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ चुका है. मात्र 999 रुपए में लोग अब तीन शहरों में ट्रैवेल कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये बड़ा फैसला हुआ है.
दूसरे राज्यों से कनेक्ट करने की योजना: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि अंबिकापुर को वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. जल्द ही हम इस योजना को जमीन पर लाने का काम करेंगे. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने नई औद्योगिक नीति में होमस्टे और रिसॉर्ट जैसे उद्यमों को विशेष प्रोत्साहन दिया है. स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा हो रहे हैं. अगले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ को विमानन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. सरगुजा से भाजपा सांसद चिंतामणि महाराज और उनकी पत्नी पहले यात्री के रूप में विमान में सवार हुए सीएम विष्णु देव साय ने उनको बोर्डिंग पास दिए.
फ्लाई बिग की की कमर्शियल सेवा शुरु: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल भवन, एयर स्ट्रिप का विस्तार किया गया है. एयरपोर्ट के विस्तार होने के बाद डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. हवाई सेवा संचालन के लिए अनुमति मिलने के बाद पूर्व में कांग्रेस सरकार ने एयरपोर्ट के रनवे की टेस्टिंग की. 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने का उद्घाटन किया. एयरपोर्ट का शुभारम्भ होने के बाद भी हवाई सेवा की शुरुआत नहीं हो पाई थी. पर अब यहां से 19 सीटर यात्री विमान ने उड़ान भर दी है.
19 सीटर यात्री विमान ने भरी उड़ान: पहली फ्लाइट के उड़ान को लेकर आज सुबह से ही दरिमा एयरपोर्ट पर गहमा गहमी थी. सांसद चिंतामणि महाराज ने विमान को हरीझंडी दिखाकर दरिमा एयरपोर्ट से रवाना किया. इससे पहले विमान रायपुर से 11.30 बजे उड़ान भरकर 12.40 बजे मां महामाया एयरपोर्ट पर पहुंची. हवाई जहाज के एयरपोर्ट लैंड करते ही सांसद और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरों का स्वागत फूल मालाओं से किया.
दरिमा एयरपोर्ट से भरी उड़ान: मां महामाया एयरपोर्ट को उड़ान योजना में शामिल करने के बाद यहां 20 सीटर विमान के अनुरूप 1500 मीटर लम्बा रनवे और अन्य निर्माण कार्य हुए. बाद में दोबारा इस एयरपोर्ट के विकास के लिए 47 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए. इस राशि से मुख्य रूप से रनवे की लम्बाई बढ़ाई गई. एयरपोर्ट में 1920 मीटर लम्बे एयरस्ट्रिप का निर्माण किया गया. निर्माण में 1800 मीटर का मुख्य रनवे शामिल है. रनवे की लम्बाई और इसकी क्षमता को बढ़ाने के साथ ही टर्मिनल भवन की क्षमता भी 20 यात्रियों से बढ़ाकर 72 यात्रियों के बराबर की गई है.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को किया गया डेवलप: इसके साथ ही एटीसी टावर, एंटी हाइजेक रूम, मौसम विभाग के कार्यालय, फायर स्टोर, ट्रेनिंग सेंटर, इलेक्ट्रिक पैनल रूम का निर्माण किया गया. एयरपोर्ट पर पूर्व निर्मित बाउंड्री वाल की लम्बाई 7000 मीटर करने के साथ ही इसकी ऊंचाई 3.2 मीटर की गई है. एयरपोर्ट के बाहर एक साथ 100 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही गार्डन को विकसित किया गया.