नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 33 स्थित हेलीपैड ग्राउंड रविवार के दिन कुछ इस तरह दिखाई दिया कि आसमान से खिली हुई जहां धूप निकली थी, वहीं जमीन पर खिले हुए फूल पुष्प प्रदर्शनी के रूप में लगाए गए थे, लोगों के हाथ में मोबाइल देखे गए, जिसका प्रयोग लोगों द्वारा सेल्फी के रूप में किया गया.
यह पुष्प प्रदर्शनी देखा जाए तो पहली बार दिसंबर माह में लगी है, जो लोगों की अत्यधिक मांग को देखते हुए दो दिनों की जगह तीन दिन कर दी गई है. सोमवार देर शाम इस प्रदर्शनी का समापन होगा. प्रदर्शनी में 40 प्रकार के गुलदाउदी के पौधे लगाए गए हैं, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही अपनी फैमिली के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं, इसके साथ ही इस पुष्प प्रदर्शनी में फूलों से बनाए गए चंद्रयान, ओम सहित कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जहां लोग सेल्फी लेने का काम कर रहे हैं, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन यहां पर किया गया है.
फूलों के बीच रहना एक अलग ही आनंद: खिली हुई धूप में फूलों के बीच लोग संगीत का भी आनंद उठा रहे हैं. ईटीवी भारत को लोगों बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी समय-समय पर प्राधिकरण को लगानी चाहिए, ताकि लोग अपने तनाव को दूर कर कुछ देर के लिए फूलों के बीच सब कुछ भूल कर एक अलग ही आनंद उठा सके.
फ्लावर शो बना एक सेल्फी प्वाइंट: नोएडा के सेक्टर 33 में लगे फ्लावर शो में लोग सबसे अधिक सेल्फी लेने का काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में फ्लावर्स शो में आए लोगों का कहना है कि फूलों के बीच जाकर एक अलग ही आनंद महसूस हो रहा है. व्हीलचेयर पर आई एक महिला ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा दो दिवसीय इस फ्लावर शो को एक दिन और बढ़कर बहुत ही अच्छा किया है. उन्होंने बताया कि हम अपने जानने वालों को भी इस फ्लावर्स शो के संबंध में जानकारी देंगे, ताकि वह भी आए और फ़ूलों का आनंद उठा सके.
फूलों के बीच एक अच्छा पॉजिटिव अहसासः कुछ अन्य लोगों ने बताया कि प्राधिकरण की यह बहुत ही सराहनीय और अच्छी पहल है. इस प्रदर्शनी से देखा जाए तो यहां आए लोगों का मन भी काफी फ्रेश हो रहा है. इस तरह की प्रदर्शनी प्राधिकरण की एक अच्छी पहल है और साल में कई बार इस तरह की प्रदर्शनी को आयोजित करना चाहिए. खास तौर से सर्दी का मौसम आने पर एक लंबे समय तक प्रदर्शनी का आयोजन होना चाहिए. ताकि लोग खिली हुई धूप में फूलों के बीच एक अच्छा पॉजिटिव महसूस कर सके.
फ्लावर शो एक अच्छा प्रयास: फ्लावर शो में आए लोगों का कहना है कि महज 2 दिन का फ्लावर शो होने से पूरी तरह से नहीं घूमा गया है, लोगों की मांग और भीड़ को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा 1 दिन का समय और बढ़ा दिया गया है. शाम होने के साथ ही लोगों की संख्या अत्यधिक बढ़ती जा रही है. फ्लावर शो में आए लोगों का यह भी कहना है कि इस उत्सव को देखकर एक अद्भुत अनुभूति हो रही है, जो एक अच्छा प्रयास है. वहीं लोगों ने यह भी कहा कि इस प्रदर्शनी में पौधे खरीदने का भी मौका मिला है, ताकि हम अपने घरों में भी अच्छे पौधे लगा सके.
यह भी पढ़ेंः