मेरठ : शिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में भोलेनाथ के भक्तों का पूरी तरह से कब्जा है. यूपी वेस्ट के मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मन्दिर में शिवभक्त कांवड़ियों में जलाभिषेक किया. वहीं, उससे पहले कांवड़ यात्रा पूरी करने के तुरंत बाद हाजिरी का जल चढ़ाया गया. औघड़नाथ मन्दिर में शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा शिवभक्त दोपहर तक जलाभिषेक कर चुके थे. वहीं, चतुर्दशी के प्रारम्भ होते ही हरिद्वार गौमुख और अन्य स्थानों से कांवड़ लेकर पंहुचे कांवड़ियों का निरंतर जलाभिषेक के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है. सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतार लग गई.
कांवड़ लेकर आए शिवभक्तों ने अपनी यात्रा के बारे में बताया कि उत्तराखंड में उस तरह के इंतजाम नहीं थे, जैसे इंतजाम शिवभक्तों के लिए यूपी में किये गए हैं. प्रशासन के द्वारा शिवभक्तों पर हुई पुष्पवर्षा से भी भोलेनाथ के भक्त प्रसन्न हैं. बता दें कि श्रावण मास में हर दिन हजारों की संख्या में शिवभक्त मेरठ के छावनी एरिया में स्थापित प्रसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक करते हैं, जबकि शिवरात्रि के मौके पर तो कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों की संख्या तो लाखों में होती है.
मन्दिर के मुख्य पुजारी पण्डित सारंग त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर तक एक लाख से ज्यादा शिवभक्त जलाभिषेक कर चुके हैं. वहीं, शिवभक्तों में गजब का उत्साह है. बता दें कि देश में जो 1857 में क्रांति का बिगुल फूंका गया था तो उस वक्त इसी शिवमंदिर को क्रांति का उद्गम स्थल कहा जाता है. पीएम मोदी, सीएम योगी समेत अनेक देश की प्रसिद्ध हस्तियां यहां आ चुके हैं. इस मंदिर में लाखों की संख्या में लोग विशेष पर्व पर पहुंचते हैं. शिवभक्तों की आस्था का पश्चिमी यूपी का बड़ा केंद्र औघड़नाथ मन्दिर को माना जाता है. यहां बड़ा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाता है, वहीं एटीएस से लेकर सेना का पहरा भी यहां पुलिस के अलावा रहता है.