ETV Bharat / state

दुर्ग में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ के हालात को लेकर प्रशासन मुस्तैद - Flood in Durg - FLOOD IN DURG

पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से दुर्ग जिले में जनजीवन प्रभावित है. शिवनाथ नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ को स्थिति बन गई है. इसके चलते नदी का पानी अब दर्जनों गांवों में घुस गया है. एसडीआरएफ की टीम कई गांवों में रेस्क्यू अभियान चला रही है. इस बीच दुर्ग कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को जरुरी दिशानिर्देश दिए हैं.

Flood in Durg
दुर्ग जिले में बाढ़ को स्थिति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2024, 8:27 PM IST

दुर्ग : दुर्ग की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी में 2 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद से ही शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से पानी दर्जन भर गांवों में घुस आया है. वहीं दुर्ग शहर के गंजपारा और पुलगांव सहित अन्य इलाकों के सैकड़ों मकानों और दुकानों के भीतर बाढ़ का पानी आ गया है.

कई गांवों में चलाया गया रेस्क्यू अभियान : मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे कई गांवों में रेस्क्यू अभियान चलाया. कल देर शाम मुड़पार से 27 और अछोटी से 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया. वही एसडीआरएफ की टीम ने आज विभिन्न गांव से 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

फसलों को पहुंचा नुकसान : बाढ़ से सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान हुआ है. दुर्ग से बालोद और दुर्ग से राजनांदगांव को जोड़ने वाला मार्ग भी प्रभावित हुआ है. बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने खुद कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज भरदा, पुलगांव और अछोटी गांव का दौरा किया. कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देशित किया.

"बाढ़ की स्थिति से निपटने और उससे हुए नुकसान को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को निगरानी बनाए रखने का निर्देश जारी किया गया है. फसलों के नुकसान का सर्वे करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और उनके भोजन, पानी, दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है." - ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग

बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी : फिलहाल बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है. वहीं अब बाढ़ से नुकसान हुए फसलों का आंकलन तैयार करने का काम भी शुरू किया जा रहा है. धमधा ब्लॉक में सब्जियों के नुकसान का सर्वे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

बारिश के बाद बाढ़ बनीं आफत, दुर्ग राजनांदगांव रोड ब्लॉक, अलर्ट पर 40 गांव - Road Block due to flood
नगर सैनिक भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारियां तेज, अभ्यर्थी हो जाएं तैयार - NAGAR SAINIK BHARTI
पत्थलगांव को मिला नगर पालिका का दर्जा, सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान - Pathalgaon got municipality status

दुर्ग : दुर्ग की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी में 2 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद से ही शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से पानी दर्जन भर गांवों में घुस आया है. वहीं दुर्ग शहर के गंजपारा और पुलगांव सहित अन्य इलाकों के सैकड़ों मकानों और दुकानों के भीतर बाढ़ का पानी आ गया है.

कई गांवों में चलाया गया रेस्क्यू अभियान : मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे कई गांवों में रेस्क्यू अभियान चलाया. कल देर शाम मुड़पार से 27 और अछोटी से 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया. वही एसडीआरएफ की टीम ने आज विभिन्न गांव से 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

फसलों को पहुंचा नुकसान : बाढ़ से सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान हुआ है. दुर्ग से बालोद और दुर्ग से राजनांदगांव को जोड़ने वाला मार्ग भी प्रभावित हुआ है. बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने खुद कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज भरदा, पुलगांव और अछोटी गांव का दौरा किया. कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देशित किया.

"बाढ़ की स्थिति से निपटने और उससे हुए नुकसान को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को निगरानी बनाए रखने का निर्देश जारी किया गया है. फसलों के नुकसान का सर्वे करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और उनके भोजन, पानी, दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है." - ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग

बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी : फिलहाल बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है. वहीं अब बाढ़ से नुकसान हुए फसलों का आंकलन तैयार करने का काम भी शुरू किया जा रहा है. धमधा ब्लॉक में सब्जियों के नुकसान का सर्वे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

बारिश के बाद बाढ़ बनीं आफत, दुर्ग राजनांदगांव रोड ब्लॉक, अलर्ट पर 40 गांव - Road Block due to flood
नगर सैनिक भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारियां तेज, अभ्यर्थी हो जाएं तैयार - NAGAR SAINIK BHARTI
पत्थलगांव को मिला नगर पालिका का दर्जा, सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान - Pathalgaon got municipality status
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.