कुल्लू: केंद्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान-पांच के तहत अब कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे से जम्मू जाना आसान होगा. अक्तूबर के अंत तक जम्मू के लिए उड़ान शुरू होगी.
ऐसे में माता वैष्णो देवी के दर्शन करना कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए आसान होगा. इसका किराया भी मात्र 2500 रुपये रहेगा. उड़ान शुरू होने का समय अभी तय नहीं हुआ है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस नए रूट की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इस सेवा की समय सारणी निर्धारित की जा सकती है. एलायंस एयर की इस फ्लाइट से कुल्लू-मनाली और लाहौल के पर्यटन के साथ जम्मू के पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी.
इससे पहले उड़ान योजनाओं के तहत कुल्लू से अमृतसर, कुल्लू से देहरादून के लिए 72 सीटर जहाज उड़ान भर रहा है. 14 अक्टूबर से कुल्लू से जयपुर के लिए नया रूट शुरू होने जा रहा है. इसके बाद अब जम्मू को भी जोड़ा जाएगा. ऐसे में आने वाले सर्दियों के मौसम में पर्यटन कारोबार बढ़ सकता है जिसका फायदा पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों और स्थानीय लोगों को हो सकता है. सर्दियों के मौसम में मनाली और लाहौल-स्पीति पर्यटकों के लिए स्नोफॉल के लिहाज से ड्रीम डेस्टिनेशन होती है.
होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर और पर्यटन कारोबारी राजेंद्र प्रकाश ने कहा "भुंतर हवाई अड्डे से देश के दूसरे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने से पर्यटन को पंख लगेंगे. केंद्र सरकार जितना अधिक इसका विस्तारीकरण करेगी हिमाचल के पर्यटन को उतना अधिक लाभ होगा. क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान पांच के तहत हवाई सेवा का सफर भी सस्ता होगा."