लखनऊ: रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट से मुम्बई जाने वाली कई उडानें रद्द कर दी गयीं. कई विमान अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलम्बित रहे. इसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एयरलाइंस के अधिकारी यात्रियों को सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके, इस वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. एयरपोर्ट प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर यात्रियों को शांत कराया.
4 फ्लाइट्स हुईं कैंसिल: लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 6 बजे दिल्ली जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई5082 निरस्त रही. इसी तरह इंडिगो की मुम्बई जाने वाली उडान संख्या 6ई 6382, एयर इण्डिया की लखनऊ से 14 बजे जाने वाली विमान संख्या AI626 रद्द कर दी गयी. इसके अलावा मुम्बई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई2264 रद्द हो गयी.
दिल्ली से लखनऊ आने वाली फ्लाइट पहुंची बनारस: शाम 20ः10 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ आने वाली विमान संख्या आई एक्स 2784 अपने निर्धारित समय पर लखनऊ पहुंची. लखनऊ एयरपोर्ट के कई चक्कर काटने के बाद जब एटीसी से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की परमीशन नहीं मिली, तो यह विमान वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया.
लखनऊ से मस्कट जाने वाली सलाम एयर की उडान 1ः45 मिनट विलंब, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान 1 घण्टे विलंब, लखनऊ से रसअल ख्याम जाने वाली उडान संख्या आईएक्स185 2 घण्टे विलंब, इंडिगो की पटना जाने वाली उडान 1 घंटे विलंब, आकाशा एयर की मुम्बई जाने वाली उड़ान 3 घण्टे विलंब, एयर इण्डिया एक्सप्रेस की लखनऊ से पूने जाने वाली 1.15 मिनट विलंब, आकाशा एयर की मुम्बाई जाने वाली विमान संख्या क्यू पी 1525 अपने निर्धारित समय 17ः25 के बजाय 22ः55 पर जाने की संभावना है.
मुम्बई से लखनऊ आने वाली आकाशा एयरलाइन्स की विमाान संख्या क्यूपी 1524 अपने निर्धारित समय 11 के बजाय 12ः52 पर, मुम्बई से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया की विमान संख्या ए आई625 13ः20 के बजाय 14ः28 पर, 16ः50 मिनट पर मुम्बई से लखनऊ आने वाली आकाशा एयर की विमान संख्या क्यू पी 1451 22ः25 पर आने की संभावना है. एयर इण्डिया एक्सप्रेस की पुणे से आने वाली विमान अपने निर्धारित समय से 2ः30 घटे विलम्ब से लखनऊ पहुंची.