ETV Bharat / state

आबू धाबी से लखनऊ आ रही फ्लाइट की अहमदाबाद में इंमरजेंसी लैंडिंग, जाने क्या रही वजह - Emergency landing of Lucknow flight - EMERGENCY LANDING OF LUCKNOW FLIGHT

आबू धाबी से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6E 1457 अचानक पहुंच गई अहमदाबाद, करीब दो घंटे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रहने के बाद फिर लखनऊ के लिए उड़ान भरी. तब तक फ्लाइट में सवार हवाई यात्री परेशान होते रहे.

Etv Bharat
लखनऊ एयरपोर्ट (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 8:24 PM IST

लखनऊ: आबू धाबी से लखनऊ आने वाली फ्लाइड की बुधवार को अचानक मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण अहमदाबाद डायवर्ट कर दी गई. अहमदाबाद में फ्लाइड की लैंडिंग करने के बाद बीमार यात्री का मेडिकल ट्रीटमेंट करने के बाद करीब 2 घंटे की देरी से विमान को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि, आबूधाबी से इंडिगो की विमान संख्या 6E 1457 जिसकी 3.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट लैंड करने का समय था. लेकिन विमान में सवार एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया. आनन फानन में एयरपोर्ट में मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत बीमार यात्री का इलाज किया. विमान करीब 2 घंटे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खड़ा रहा. बाद में करीब 6 बजे विमान को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. इस दौरान विमान में सवार यात्री काफी परेशान होते रहे.

अन्य विमानों की बात करें तो बुधवार को दिल्ली से 06.55 बजे लखनऊ आने वाला इण्डिगो का विमान संख्या 6E 5327 को रद्द कर दी गयी. वहीं दुबई से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान एक घंटा अट्ठाइस मिनट की देरी से 8 बजे के बजाय 9.28 पर पहुंची. दिल्ली से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान एक घंटा दस मिनट की देरी से 13.00 बजे के जगह 14.10 बजे पर पहुंची. वहीं बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान 15.55 बजे के बजाय 17.38 बजे पर लखनऊ पहुंची.

यह भी पढ़ें:रविचंद्रन अश्विन को कानपुर आते समय फ्लाइट में किया गया बुली, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: दुबई से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट को नहीं मिली परमिशन, लखनऊ में हुई लैडिंग, ये फ्लाइट्स भी हुई कैंसिल

लखनऊ: आबू धाबी से लखनऊ आने वाली फ्लाइड की बुधवार को अचानक मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण अहमदाबाद डायवर्ट कर दी गई. अहमदाबाद में फ्लाइड की लैंडिंग करने के बाद बीमार यात्री का मेडिकल ट्रीटमेंट करने के बाद करीब 2 घंटे की देरी से विमान को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि, आबूधाबी से इंडिगो की विमान संख्या 6E 1457 जिसकी 3.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट लैंड करने का समय था. लेकिन विमान में सवार एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया. आनन फानन में एयरपोर्ट में मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत बीमार यात्री का इलाज किया. विमान करीब 2 घंटे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खड़ा रहा. बाद में करीब 6 बजे विमान को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. इस दौरान विमान में सवार यात्री काफी परेशान होते रहे.

अन्य विमानों की बात करें तो बुधवार को दिल्ली से 06.55 बजे लखनऊ आने वाला इण्डिगो का विमान संख्या 6E 5327 को रद्द कर दी गयी. वहीं दुबई से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान एक घंटा अट्ठाइस मिनट की देरी से 8 बजे के बजाय 9.28 पर पहुंची. दिल्ली से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान एक घंटा दस मिनट की देरी से 13.00 बजे के जगह 14.10 बजे पर पहुंची. वहीं बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान 15.55 बजे के बजाय 17.38 बजे पर लखनऊ पहुंची.

यह भी पढ़ें:रविचंद्रन अश्विन को कानपुर आते समय फ्लाइट में किया गया बुली, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: दुबई से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट को नहीं मिली परमिशन, लखनऊ में हुई लैडिंग, ये फ्लाइट्स भी हुई कैंसिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.