ETV Bharat / state

मतदाताओं को भयमुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

धौलपुर में भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी ने कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही आमजन को बिना डरे और दबाव के वोट करने की अपील की.

Flag March by Dholpur Police
Flag March by Dholpur Police
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 7:49 PM IST

धौलपुर. जिले में शांति पूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी की ओर से प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है. ये फ्लैग मार्च जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन, धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा और बाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में निकाला जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, आचार संहिता का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश है. इसके तहत पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भय मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों और जवानों ने कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रूट मार्च निकाला. साथ ही मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया.

इसे भी पढ़ें : भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

रविवार को सैंपऊ एसएचओ गंभीर सिंह, उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम और सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. सैंपऊ इलाके में तसीमों, उमरारा, करीमपुर, पुरैनी आदि में और कंचनपुर एसएचओ शैतान सिंह, उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम और सीआरपीएफ जवानों ने कंचनपुर इलाके में सौंहा, कंचनपुर, महुआखेड़ा, लालौनी, गढ़ी सुक्खा, गुर्जरपुरा आदि में पैदल फ्लैग मार्च निकाला. आमजन से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील भी की गई.

धौलपुर. जिले में शांति पूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी की ओर से प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है. ये फ्लैग मार्च जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन, धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा और बाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में निकाला जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, आचार संहिता का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश है. इसके तहत पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भय मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों और जवानों ने कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रूट मार्च निकाला. साथ ही मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया.

इसे भी पढ़ें : भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

रविवार को सैंपऊ एसएचओ गंभीर सिंह, उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम और सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. सैंपऊ इलाके में तसीमों, उमरारा, करीमपुर, पुरैनी आदि में और कंचनपुर एसएचओ शैतान सिंह, उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम और सीआरपीएफ जवानों ने कंचनपुर इलाके में सौंहा, कंचनपुर, महुआखेड़ा, लालौनी, गढ़ी सुक्खा, गुर्जरपुरा आदि में पैदल फ्लैग मार्च निकाला. आमजन से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.