जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. छत के नीचे दबने से पांच मजदूर घायल हो गए. घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा भी मौके पर पहुंचे.
एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा के मुताबिक रामगंज थाना इलाके में घोसियों का रास्ता में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. अचानक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई, जिससे पांच मजदूरों को चोटें आई है. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है, इस संबंध में जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि काफी पुराना मकान था, जो की जर्जर हालत में हो चुका था. पुराने मकान पर ही निर्माण कार्य किया जा रहा था. दूसरी मंजिल बनाने का कार्य चल रहा था. पुराना मकान कमजोर होने की वजह से वजन नहीं झेल पाया और गिर गया.
इसे भी पढ़ें-जयपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 6 मजदूर घायल - Building Collapsed In Jaipur
बिना परमिशन हो रहा था निर्माण : पार्षद कुसुम यादव के मुताबिक मकान की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था. बल्ली, फंटे लगाकर छत डाली गई थी. पुराने मकान के ऊपर ही निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी वजह से अचानक ऊपर का हिस्सा गिर गया. इसके कारण मजदूर और ठेकेदार घायल हो गए. निर्माण कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा था. हादसे के बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर निगम की लापरवाही से हादसा हुआ है. बिना सुरक्षा उपकरणों और बिना नगर निगम की परमिशन के निर्माण कार्य किया जा रहा था.