ETV Bharat / state

बोकारो में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल - FIVE KILLED IN BOKARO ROAD ACCIDENT

बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए.

five-people-died-road-accident-in-bokaro
घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

बोकारो: जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दातू में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बोकारो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह में भर्ती करवाया गया है. मृतकों की पहचान सुंदरलाल सिंह (35), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10) और पुत्री गुंजन कुमारी (उम्र 7) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) के रूप में हुई है, जो रामगढ़ के गोला प्रखंड के सुतरी गांव के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार रामगढ़-बोकारो नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात बोकारो थाना क्षेत्र के दातू गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें ट्रैक्टर चालक के सहयोगी की मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और इसी जाम में ट्रेलर भी फंसा हुआ था. इसी दौरान पेटरवार की ओर से रामगढ़ जा रहे एक बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पांच लोग की मौत हो गई. सभी बोलेरो से बोकारो के चंद्रपुरा के फुलवारी गांव से मुंडन में शामिल होकर लौट रहे थे.

घटना में बोकारो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह की चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वीटी भगत ने बताया कि एक गाड़ी में लगभग आठ लोग सवार थे. यहां पांच लोगों को मृत अवस्था में लाया गया. वहीं, तीन लोगों घायल अवस्था में थे, जिसमें एक बच्ची और महिला है और दोनों की हालत फिलहाल ठीक है. इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. यह घटना दातू के आसपास की है. चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की ओर से जिला प्रशासन को कॉल किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. उसके बाद परिजनों को भी जानकारी दी गई. परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. प्रशासन की ओर से परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में सड़क दुर्घटना, दो युवक की हुई दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

बोकारो: जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दातू में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बोकारो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह में भर्ती करवाया गया है. मृतकों की पहचान सुंदरलाल सिंह (35), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10) और पुत्री गुंजन कुमारी (उम्र 7) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) के रूप में हुई है, जो रामगढ़ के गोला प्रखंड के सुतरी गांव के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार रामगढ़-बोकारो नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात बोकारो थाना क्षेत्र के दातू गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें ट्रैक्टर चालक के सहयोगी की मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और इसी जाम में ट्रेलर भी फंसा हुआ था. इसी दौरान पेटरवार की ओर से रामगढ़ जा रहे एक बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पांच लोग की मौत हो गई. सभी बोलेरो से बोकारो के चंद्रपुरा के फुलवारी गांव से मुंडन में शामिल होकर लौट रहे थे.

घटना में बोकारो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह की चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वीटी भगत ने बताया कि एक गाड़ी में लगभग आठ लोग सवार थे. यहां पांच लोगों को मृत अवस्था में लाया गया. वहीं, तीन लोगों घायल अवस्था में थे, जिसमें एक बच्ची और महिला है और दोनों की हालत फिलहाल ठीक है. इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. यह घटना दातू के आसपास की है. चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की ओर से जिला प्रशासन को कॉल किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. उसके बाद परिजनों को भी जानकारी दी गई. परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. प्रशासन की ओर से परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में सड़क दुर्घटना, दो युवक की हुई दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.