ETV Bharat / state

पटना-गया NH 22 पर बना 5 फीट का गड्ढा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा! लोगों ने की CM से जांच की मांग - National Highway 22 In Patna - NATIONAL HIGHWAY 22 IN PATNA

Pothole on NH 22 in Patna: पटना-गया एनएच 22 पर देर रात हुई बारिश में सड़क के अंदर की मिट्टी खोखली होकर वहां 5 फीट का गड्ढा बन गया है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमात का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने जांच की मांग की है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Pothole on NH 22 in Patna
पटना गया NH 22 पर गड्ढा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 1:18 PM IST

पटना गया NH 22 (ETV Bharat)

पटना: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्वालिटी में नो कॉम्प्रोमाइज का दावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरे बिहार में इन दोनों पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में अब कई जगह पर नवनिर्मित बनी सड़क भी धंसने लगी है. ताजा मामला पटना-गया डोभी एनएच 22 का है. जहां पर मसौढ़ी के नदवां के पास सड़क में 5 फीट का गड्ढा बन गया है.

Pit On National Highway 22 In Patna
हो सकता है सड़क हादसा (ETV Bharat)

कई फीट नीचे गई सड़क की मिट्टी: सड़क के अंदर की मिट्टी 5 फीट तक धंस गई है, ऐसे में अगर कोई बड़ा मालवाहक वाहन उस पर से गुजरता है तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. सुबह स्थानीय लोगों ने जैसे ही सड़क के नीचे हुए इस गड्ढे को देखा तो उसे पत्थर से घेर दिया और अविलंब स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर दी है. उनका कहना है कि इस गड्ढे की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

6 महीने पहले बनी सड़क: नदवां पंचायत के मुखिया शंकर सिंह ने कहा कि यह सड़क एनएच 22 में पर बनाई गई है. इसमें काफी अनियमितता दिख रही है. सड़क बने महज 6 महीना ही हुआ है और पहली बारिश से ही सड़क के अंदर की मिट्टी निकल गई है. वहीं जो अंडरपास बना है, उसके साइड का किनारा भी छोड़ने लगा है. ऐसे में वह भी गिर सकता है और गिरने पर एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता है.

Pit On National Highway 22 In Patna
हो सकता है सड़क हादसा (ETV Bharat)

सीएम से कार्रवाई की मांग: वहीं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि सड़क बनाने में कई तरह के मटेरियल की कमी देखी गई है. इसकी जांच होनी चाहिए और सड़क जिस कंपनी और संवेदक ने बनाया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस सड़क की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Pit On National Highway 22 In Patna
बारिश के बाद नजर आया गड्ढा (ETV Bharat)

"पटना गया डोभी नेशनल हाईवे 6 महीना पहले बना था लेकिन पहली ही बरसात में सड़क की मिट्टी 5 फीट अंदर चली गई और वहां गड्ढा हो गया. अगर इस सड़क पर कोई बड़ा वहान गुजरेगा तो वह बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इसकी गंभीरता से जांच हो."-शंकर सिंह, मुखिया, नदवां

पढ़ें-रोहतास में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के पिलर में आई दरार, क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 196 करोड़ का ब्रिज? - Crack in Pillar of Rohtas Bridge

पटना गया NH 22 (ETV Bharat)

पटना: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्वालिटी में नो कॉम्प्रोमाइज का दावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरे बिहार में इन दोनों पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में अब कई जगह पर नवनिर्मित बनी सड़क भी धंसने लगी है. ताजा मामला पटना-गया डोभी एनएच 22 का है. जहां पर मसौढ़ी के नदवां के पास सड़क में 5 फीट का गड्ढा बन गया है.

Pit On National Highway 22 In Patna
हो सकता है सड़क हादसा (ETV Bharat)

कई फीट नीचे गई सड़क की मिट्टी: सड़क के अंदर की मिट्टी 5 फीट तक धंस गई है, ऐसे में अगर कोई बड़ा मालवाहक वाहन उस पर से गुजरता है तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. सुबह स्थानीय लोगों ने जैसे ही सड़क के नीचे हुए इस गड्ढे को देखा तो उसे पत्थर से घेर दिया और अविलंब स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर दी है. उनका कहना है कि इस गड्ढे की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

6 महीने पहले बनी सड़क: नदवां पंचायत के मुखिया शंकर सिंह ने कहा कि यह सड़क एनएच 22 में पर बनाई गई है. इसमें काफी अनियमितता दिख रही है. सड़क बने महज 6 महीना ही हुआ है और पहली बारिश से ही सड़क के अंदर की मिट्टी निकल गई है. वहीं जो अंडरपास बना है, उसके साइड का किनारा भी छोड़ने लगा है. ऐसे में वह भी गिर सकता है और गिरने पर एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता है.

Pit On National Highway 22 In Patna
हो सकता है सड़क हादसा (ETV Bharat)

सीएम से कार्रवाई की मांग: वहीं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि सड़क बनाने में कई तरह के मटेरियल की कमी देखी गई है. इसकी जांच होनी चाहिए और सड़क जिस कंपनी और संवेदक ने बनाया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस सड़क की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Pit On National Highway 22 In Patna
बारिश के बाद नजर आया गड्ढा (ETV Bharat)

"पटना गया डोभी नेशनल हाईवे 6 महीना पहले बना था लेकिन पहली ही बरसात में सड़क की मिट्टी 5 फीट अंदर चली गई और वहां गड्ढा हो गया. अगर इस सड़क पर कोई बड़ा वहान गुजरेगा तो वह बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इसकी गंभीरता से जांच हो."-शंकर सिंह, मुखिया, नदवां

पढ़ें-रोहतास में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के पिलर में आई दरार, क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 196 करोड़ का ब्रिज? - Crack in Pillar of Rohtas Bridge

Last Updated : Jul 4, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.