पटना: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्वालिटी में नो कॉम्प्रोमाइज का दावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरे बिहार में इन दोनों पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में अब कई जगह पर नवनिर्मित बनी सड़क भी धंसने लगी है. ताजा मामला पटना-गया डोभी एनएच 22 का है. जहां पर मसौढ़ी के नदवां के पास सड़क में 5 फीट का गड्ढा बन गया है.
कई फीट नीचे गई सड़क की मिट्टी: सड़क के अंदर की मिट्टी 5 फीट तक धंस गई है, ऐसे में अगर कोई बड़ा मालवाहक वाहन उस पर से गुजरता है तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. सुबह स्थानीय लोगों ने जैसे ही सड़क के नीचे हुए इस गड्ढे को देखा तो उसे पत्थर से घेर दिया और अविलंब स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर दी है. उनका कहना है कि इस गड्ढे की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
6 महीने पहले बनी सड़क: नदवां पंचायत के मुखिया शंकर सिंह ने कहा कि यह सड़क एनएच 22 में पर बनाई गई है. इसमें काफी अनियमितता दिख रही है. सड़क बने महज 6 महीना ही हुआ है और पहली बारिश से ही सड़क के अंदर की मिट्टी निकल गई है. वहीं जो अंडरपास बना है, उसके साइड का किनारा भी छोड़ने लगा है. ऐसे में वह भी गिर सकता है और गिरने पर एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता है.
सीएम से कार्रवाई की मांग: वहीं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि सड़क बनाने में कई तरह के मटेरियल की कमी देखी गई है. इसकी जांच होनी चाहिए और सड़क जिस कंपनी और संवेदक ने बनाया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस सड़क की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
"पटना गया डोभी नेशनल हाईवे 6 महीना पहले बना था लेकिन पहली ही बरसात में सड़क की मिट्टी 5 फीट अंदर चली गई और वहां गड्ढा हो गया. अगर इस सड़क पर कोई बड़ा वहान गुजरेगा तो वह बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इसकी गंभीरता से जांच हो."-शंकर सिंह, मुखिया, नदवां