जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने जामताड़ा के हेठभीठरा, पिंडारी और नावाडीह गांव में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन साइबर अपराधियों ने तेलंगाना, यूपी और बिहार के लोगों से लाखों की ठगी की है.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से ये सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 20 मोबाइल, 25 फर्जी सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, तीन बैंक पासबुक, एक चेक बुक, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो मोटरसाइकिल सहित ठगी के 1 लाख 30 हजार कैश बरामद किया है.गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सागर मंडल, शिवा दास, नईमुद्दीन अंसारी, अहमद अंसारी और अशरफ अंसारी शामिल है.
तेलंगाना, यूपी और बिहार के लोगों से की थी साइबर ठगी
गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने तेलंगाना सहित यूपी और बिहार के कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. साइबर अपराधियों ने तेलंगाना के रोचोककुंडा के रहने वाले पी लक्ष्मी नारायण नामक व्यक्ति से करीब एक लाख 30 हजार की ठगी, यूपी के खीरी के रहने वाले एकलव्य गुप्ता से 64 हजार रुपए और बिहार के जमुई जिला के रहने वाले एक शख्स से 18 हजार रुपए की साइबर ठगी की थी. इससे संबंधित सूचना विभिन्न राज्यों की पुलिस ने जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को दी थी. जिसके आधार पर जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग और फर्जी कस्टमर केयर बनकर करते थे साइबर ठगी
पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में पुलिस ने बताया कि सभी साइबर अपराधी व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर और गूगल सर्च इंजन में विभिन्न ई कंपनियां, ई पेमेंट कंपनियां के कस्टमर केयर के नाम पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर कॉल करते थे और उनकी समस्याओं को निपटाने के नाम पर मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एनी डेस्क जैसे मोबाइल ऐप डाउनलोड कराकर उनके बैंक की सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे और खाते से पैसा उड़ा देते थे.
साइबर डीएसपी ने की पुष्टि
इस संबंध में जामताड़ा के साइबर डीएसपी मांजरुल होदा ने फिलहाल पांचों साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में साइबर अपराधियों से कई अहम जानकारी मिली है. पूछताछ के बाद साइबर अपराधियों को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसी नकेल, चार सदस्य गिरफ्तार
बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो भागने में रहे सफल
जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी बन लोगों को लगाते थे चूना