खूंटी: डीजीपी के निर्देश का असर खूंटी में दिखने लगा है. रविवार की अहले सुबह खूंटी पुलिस ने पशु तस्करी मामले में 33 पशुओं को मुक्त कराया और खूंटी थाने ले आई. मौके पर पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि बरामद पशुओं को कंटेनर में लादकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.
पुलिस मामला दर्ज कर तस्करों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने तस्करों के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा है कि सभी तस्कर खूंटी, रांची और आसपास के जिलों के रहने वाले हैं, जो पिछले कई वर्षों से पशु तस्करी में संलिप्त हैं.
जानकारी के अनुसार डीएसपी वरुण रजक को लगातार सूचना मिल रही थी कि खूंटी के रास्ते लगातार पशुओं की तस्करी की जा रही है. सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को तस्करी का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसी बीच देर रात उन्हें फिर सूचना मिली कि एक बड़े कंटेनर में पशुओं की तस्करी की जा रही है. सूचना के तहत खूंटी-तमाड़ की सड़कों पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक 14 चक्का कंटेनर को रोका गया. जहां जांच के दौरान कंटेनर से 33 पशु बरामद किए गए. साथ ही मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया.
पशु तस्करी मामले में खूंटी पुलिस की यह पहली कार्रवाई है, जब इतनी बड़ी संख्या में पशु बरामद किए गए. सूत्रों के अनुसार पशु तस्करी के इस धंधे में खूंटी जिले के मुरही, पिपराटोली, फूडी, रेवा, मनहू, कर्रा के जलटंडा, तोरपा के तपकारा और रनिया इलाके के दर्जनों लोग शामिल हैं.
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई तस्करों के नाम का खुलासा हुआ है. इस बयान के तहत मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच पूरी होने के बाद तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी जेल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कन्टेनर के पीछे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन, अंदर क्रूरतापूर्वक लादे गए थे गोवंश
ये भी पढ़ें: धनबाद के जीटी रोड पर मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ाया, पुलिस ने की कार्रवाई