बलरामपुर : बलरामपुर यातायात विभाग ने स्कूल बसों का फिटनेस चेक किया.जिले के हाईस्कूल ग्राउंड में जिले की 45 स्कूल बसों की जांच हुई.जिसमें वाहन चालकों के लाइसेंस, आरटीओ रजिस्ट्रेशन, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र जैसे उपकरणों की जांच हुई .इस दौरान ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अफसरों ने हर बस में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए.
ड्राइवर्स को दिए निर्देश : स्कूल बसों की जांच के दौरान बस ड्राइवर्स को भी निर्देश दिए गए.जिसमें गणवेश पहनकर बस चलाने, वाहन से संबंधित सभी दस्तावेजों को अपने पास रखने, खुद का आधार कार्ड और पहचान पत्र साथ रखने के लिए कहा गया. यही नहीं शराब और दूसरे मादक चीजों का सेवन करके बस ड्राइविंग ना करने की नसीहत अफसरों ने ड्राइवर्स को दी है. इसके अलावा बस चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी सभी ड्राइवर्स को कहा गया है.इस दौरान वाहन चालकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल जांच भी कराई.सभी वाहन चालकों की आंखों की जांच और हेल्थ चेकअप मौके पर किया गया.
''स्कूली वाहनों की साल में दो बार छह महीने के अंतराल में फिटनेस जांच की जाती है. जिसमें परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक वाहन और चालक के सभी डॉक्यूमेंट्स जांचे जाते हैं. इस दौरान ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट भी होता है.वाहनों में अग्निशमन यंत्र की जांच की जाती है. ताकि इमरजेंसी में अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल किया जा सके.'' विमलेश देवांगन, जिला यातायात प्रभारी
खामी मिलने पर सात बसों पर जुर्माना : बलरामपुर यातायात विभाग ने स्कूल बस फिटनेस चेक के दौरान 7 बसों पर जुर्माना भी ठोंका है. इन बसों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. नियम तोड़ने वाले बस संचालकों से 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. अनफिट पाई गई सभी बस ड्राइवर्स को वार्निंग दी गई है. चालान काटने के बाद भविष्य में किसी तरह की लापरवाही ना करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.