ETV Bharat / state

बालोद में नदी को नया जीवन देने में जुटे मछुआरे, बिना किसी मदद खतरा मोल लेकर कर रहे सफाई - Andolan river in Balod - ANDOLAN RIVER IN BALOD

जल ही जीवन है.हमारे प्रदेश में नदियों के कारण ही जल आम आदमी तक पहुंचता है.लेकिन छत्तीसगढ़ में जीवनदायिनी नदियों की हालत खराब है.कई नदियों में रेत खनन हो रहा है,वहीं कई नदियां जलकुंभी से पटी है.ऐसी ही एक नदी बालोद जिले में है.जिसका नाम तांदुला नदी है. नदी लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रही है. मौजूदा समय में नदी जलकुंभी और प्रदूषण की चपेट में है.लेकिन इसे साफ करने का बीड़ा स्थानीय मछुआरों ने उठाया है.

tandula river in Balod
बालोद में नदी को नया जीवन देने में जुटे मछुआरे
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:12 PM IST

ताकि तांदुल नदी का भविष्य संवरे

बालोद : बालोद शहर और ग्राम हीरापुर के शिव मछुआ समिति के 35 सदस्य पिछले 15 दिनों से तांदुला नदी की सफाई में जुटे हैं. मछुआरे नदी को साफ करके एक बार फिर इसे जीवन देना चाहते हैं. मछुआरों का कहना है कि हम चाहते हैं कि नदी स्वच्छ रहे और लोगों को यहां निस्तार की सुविधा मिले. आपको बता दें कि मछुआ समिति डेढ़ महीने तक नदी की सफाई करने जा रही है. उन्हें किसी से किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं मिलता. सफाई के दौरान निकलने वाली कुछ मछलियों को बेचकर उनका जीवन यापन हो जाता है.

मछुआरों की मेहनत ला रही है रंग : 15 दिनों में तांदुला नदी की सूरत अब बदलने लगी है. जो जगह पूरी तरह जलकुंभियों से पटा रहता था, अब वो साफ नजर आने लगी है. मछुआरा समिति के अध्यक्ष मंगलू राम निषाद ने बताया कि नदी की साफ सफाई करने के लिए काफी मेहनत लगती है. जलकुंभी की जड़ें गहरी होती है,जिसे निकालने में मेहनत लगती है.

''अभी हम यह गेट को खोलकर जलकुंभियों को पानी के बहाव में बाहर निकाल रहे हैं. दूसरी तरफ से भी जाल फंसाकर जलकुंभियों को साफ किया जा रहा है.नदी की सफाई करने में काफी मेहनत लग रही है.'' मंगलू राम निषाद, अध्यक्ष मछुआ समिति

नदी को नया जीवन देने में जुटे मछुआरे : मछुआ समिति के सदस्य श्रवण कुमार ने बताया कि नदी की साफ सफाई करने के दौरान काफी रिस्क उठना पड़ता है.कीड़े मकोड़ों का डर सताते रहता है.वहीं नदी के तल में कांच और लोहे जैसी खतरनाक चीजें होती हैं, जो हमें नुकसान पहुंचा सकती है. हमें काफी अच्छा लगता है जब हम साफ-सफाई करते हैं. डेढ़ महीने अपनी घर परिवार और रोजी-रोटी को छोड़कर हम इस नदी की सफाई में स्वयं ही जुटे हुए हैं.


कई बार साफ करने की हुई कोशिश : आपको बता दें कि नदी सफाई करने का प्रयास कई बार हुआ है. लेकिन गंदगी से पूरी निजात नहीं मिली. नदी की सतह पूरी तरह जलकुंभियों से पटी हुई है. इस कारण पानी से बदबू जैसी शिकायतें आती हैं. लोगों को यहां पर नहाने के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.आसपास के गांव सिंचाई सहित अन्य चीजों के लिए इसी पानी पर निर्भर रहते हैं. शहर की नालियों का पानी भी इसी नदी में छोड़ा जाता है.जिसके कारण नदी दूषित हुई है. लेकिन अब मछुआरे खुद ही नदी साफ करके इसे नया जीवन देने में जुटे हैं.

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण में दिग्गजों के बीच बड़ा रण ,जानिए कौन किससे है आगे ? - Third Phase Big Fight
बलरामपुर में विष्णु देव साय का कांग्रेस पर सियासी प्रहार, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी - LOK SABHA ELECTION 2024


ताकि तांदुल नदी का भविष्य संवरे

बालोद : बालोद शहर और ग्राम हीरापुर के शिव मछुआ समिति के 35 सदस्य पिछले 15 दिनों से तांदुला नदी की सफाई में जुटे हैं. मछुआरे नदी को साफ करके एक बार फिर इसे जीवन देना चाहते हैं. मछुआरों का कहना है कि हम चाहते हैं कि नदी स्वच्छ रहे और लोगों को यहां निस्तार की सुविधा मिले. आपको बता दें कि मछुआ समिति डेढ़ महीने तक नदी की सफाई करने जा रही है. उन्हें किसी से किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं मिलता. सफाई के दौरान निकलने वाली कुछ मछलियों को बेचकर उनका जीवन यापन हो जाता है.

मछुआरों की मेहनत ला रही है रंग : 15 दिनों में तांदुला नदी की सूरत अब बदलने लगी है. जो जगह पूरी तरह जलकुंभियों से पटा रहता था, अब वो साफ नजर आने लगी है. मछुआरा समिति के अध्यक्ष मंगलू राम निषाद ने बताया कि नदी की साफ सफाई करने के लिए काफी मेहनत लगती है. जलकुंभी की जड़ें गहरी होती है,जिसे निकालने में मेहनत लगती है.

''अभी हम यह गेट को खोलकर जलकुंभियों को पानी के बहाव में बाहर निकाल रहे हैं. दूसरी तरफ से भी जाल फंसाकर जलकुंभियों को साफ किया जा रहा है.नदी की सफाई करने में काफी मेहनत लग रही है.'' मंगलू राम निषाद, अध्यक्ष मछुआ समिति

नदी को नया जीवन देने में जुटे मछुआरे : मछुआ समिति के सदस्य श्रवण कुमार ने बताया कि नदी की साफ सफाई करने के दौरान काफी रिस्क उठना पड़ता है.कीड़े मकोड़ों का डर सताते रहता है.वहीं नदी के तल में कांच और लोहे जैसी खतरनाक चीजें होती हैं, जो हमें नुकसान पहुंचा सकती है. हमें काफी अच्छा लगता है जब हम साफ-सफाई करते हैं. डेढ़ महीने अपनी घर परिवार और रोजी-रोटी को छोड़कर हम इस नदी की सफाई में स्वयं ही जुटे हुए हैं.


कई बार साफ करने की हुई कोशिश : आपको बता दें कि नदी सफाई करने का प्रयास कई बार हुआ है. लेकिन गंदगी से पूरी निजात नहीं मिली. नदी की सतह पूरी तरह जलकुंभियों से पटी हुई है. इस कारण पानी से बदबू जैसी शिकायतें आती हैं. लोगों को यहां पर नहाने के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.आसपास के गांव सिंचाई सहित अन्य चीजों के लिए इसी पानी पर निर्भर रहते हैं. शहर की नालियों का पानी भी इसी नदी में छोड़ा जाता है.जिसके कारण नदी दूषित हुई है. लेकिन अब मछुआरे खुद ही नदी साफ करके इसे नया जीवन देने में जुटे हैं.

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण में दिग्गजों के बीच बड़ा रण ,जानिए कौन किससे है आगे ? - Third Phase Big Fight
बलरामपुर में विष्णु देव साय का कांग्रेस पर सियासी प्रहार, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी - LOK SABHA ELECTION 2024


Last Updated : Apr 30, 2024, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.