कोरबा : जिले के अधिकतर क्षेत्रों में दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कई बार मछुआरे मछलियों के सतह पर आने से उत्साहित होकर मछली पकड़ने निकल जाते हैं, जो कभी कभार मुश्किल में फंस जाते हैं. इसी तरह के एक मामला कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र से सामने आया है.
आरक्षक ने बचाई मछुआरे की जान : कोरबा के तान नदी में एक मछुआरा नदी के बीच तेज बहाव में फंस गया था. नदी का पानी चढ़ता गया और मछुआरे के चारों तरफ की जमीन जलमग्न हो गई. मछुआरा टापू जैसी एक जमीन पर घंटों फंसा रहा, जिसकी सूचना मिलने पर बांगो थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है.
मछुआरे के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिली थी. मौके पर आकर देखा तो वह तेज बहाव के बीच वह फंसा हुआ था. हमारे थाने के प्रधान आरक्षक को तैरना आता था, जिन्होंने तैरकर मछुआरे को बाहर निकाला, फिलहाल सभी सुरक्षित हैं. : ऊषा सोंधिया, टीआई, बांगो थाना
बांगो पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मछुआरे की जान बचाई है. रेस्क्यू करते वक्त एक पुलिस का जवान भी नदी के बहाव में बहते बहते बचा. फिलहाल, सभी मछुआरे समेत सभी सुरक्षित हैं. बांगो थाना की टीआई ऊषा सोंधिया भी रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रही.