ETV Bharat / state

मछली पकड़ने गया मछुआरा बाढ़ में फंसा, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान - fisherman got stuck in flood

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. गुरुवार को कोरबा के तान नदी के तेज बहाव में एक मछुआरा फंस गया. मछुआरा टापूनुमा एक जमीन पर घंटो फंसा रहा, जिसे बांगो थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया है.

fisherman rescued in korba river
बाढ़ में फंसे मछुआरे का रेस्क्यू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 7:28 PM IST

कोरबा : जिले के अधिकतर क्षेत्रों में दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कई बार मछुआरे मछलियों के सतह पर आने से उत्साहित होकर मछली पकड़ने निकल जाते हैं, जो कभी कभार मुश्किल में फंस जाते हैं. इसी तरह के एक मामला कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र से सामने आया है.

आरक्षक ने बचाई मछुआरे की जान : कोरबा के तान नदी में एक मछुआरा नदी के बीच तेज बहाव में फंस गया था. नदी का पानी चढ़ता गया और मछुआरे के चारों तरफ की जमीन जलमग्न हो गई. मछुआरा टापू जैसी एक जमीन पर घंटों फंसा रहा, जिसकी सूचना मिलने पर बांगो थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है.

बाढ़ में फंसे मछुआरे को पुलिस ने रेस्क्यू किया (ETV Bharat)

मछुआरे के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिली थी. मौके पर आकर देखा तो वह तेज बहाव के बीच वह फंसा हुआ था. हमारे थाने के प्रधान आरक्षक को तैरना आता था, जिन्होंने तैरकर मछुआरे को बाहर निकाला, फिलहाल सभी सुरक्षित हैं. : ऊषा सोंधिया, टीआई, बांगो थाना

बांगो पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मछुआरे की जान बचाई है. रेस्क्यू करते वक्त एक पुलिस का जवान भी नदी के बहाव में बहते बहते बचा. फिलहाल, सभी मछुआरे समेत सभी सुरक्षित हैं. बांगो थाना की टीआई ऊषा सोंधिया भी रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रही.

छत्तीसगढ़ में लोमड़ियों का आतंक, मुंगेली के पांच गांवों में दहशत, लोगों की नींद उड़ी - FOX ATTACK IN MUNGELI
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
अधिकारी को खराब सड़कों पर घुमाया, बहदाल सड़क से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा - Janjgir Villagers Protest

कोरबा : जिले के अधिकतर क्षेत्रों में दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कई बार मछुआरे मछलियों के सतह पर आने से उत्साहित होकर मछली पकड़ने निकल जाते हैं, जो कभी कभार मुश्किल में फंस जाते हैं. इसी तरह के एक मामला कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र से सामने आया है.

आरक्षक ने बचाई मछुआरे की जान : कोरबा के तान नदी में एक मछुआरा नदी के बीच तेज बहाव में फंस गया था. नदी का पानी चढ़ता गया और मछुआरे के चारों तरफ की जमीन जलमग्न हो गई. मछुआरा टापू जैसी एक जमीन पर घंटों फंसा रहा, जिसकी सूचना मिलने पर बांगो थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है.

बाढ़ में फंसे मछुआरे को पुलिस ने रेस्क्यू किया (ETV Bharat)

मछुआरे के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिली थी. मौके पर आकर देखा तो वह तेज बहाव के बीच वह फंसा हुआ था. हमारे थाने के प्रधान आरक्षक को तैरना आता था, जिन्होंने तैरकर मछुआरे को बाहर निकाला, फिलहाल सभी सुरक्षित हैं. : ऊषा सोंधिया, टीआई, बांगो थाना

बांगो पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मछुआरे की जान बचाई है. रेस्क्यू करते वक्त एक पुलिस का जवान भी नदी के बहाव में बहते बहते बचा. फिलहाल, सभी मछुआरे समेत सभी सुरक्षित हैं. बांगो थाना की टीआई ऊषा सोंधिया भी रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रही.

छत्तीसगढ़ में लोमड़ियों का आतंक, मुंगेली के पांच गांवों में दहशत, लोगों की नींद उड़ी - FOX ATTACK IN MUNGELI
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
अधिकारी को खराब सड़कों पर घुमाया, बहदाल सड़क से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा - Janjgir Villagers Protest
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.