ETV Bharat / state

मछली देने में देरी हुई तो बदमाश ने कारोबारी के सिर में मार दी गोली, इलाज के दौरान मौत - Fish trader shot in Saharsa

Firing In Saharsa: सहरसा में मछली खरीदने के विवाद में बदमाशों ने एक मछली कारोबारी के सिर में गोली मार दी. जिसके वजह से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 8:28 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में मछली खरीदने के विवाद में बदमाशों ने एक मछली कारोबारी के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार की है जहां सिर में गोली लगने से घायल मछली विक्रेता को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सहरसा में मछली कारोबारी को मारी गोली: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि देर शाम मछली खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. इसी दौरान गांव का ही एक शख्स मछली खरीदने आया और जब मछली दुकानदार द्वारा मछली देने में देरी हुई तो शख्स और मछली दुकानदार से तू-तू मैं-मैं करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि उस शख्स ने देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चला गया. थोड़ी ही देर बाद वापस आया और मछली कारोबारी के सिर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मछली खरीदने को लेकर विवाद: मछली कारोबारी की पहचान बीरबल सहनी के रूप में की गई. वह बसनही थाना क्षेत्र के बलैठा गांव का रहने वाला था.इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं घटना को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है.

परिजनों में मचा कोहराम: बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद मछली दुकानदार को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज के दौरान जख्मी दुकानदार की मौत हो गई. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा लाया गया है. कारोबारी की मौत के बाद परिजनों कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

सहरसा: बिहार के सहरसा में मछली खरीदने के विवाद में बदमाशों ने एक मछली कारोबारी के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार की है जहां सिर में गोली लगने से घायल मछली विक्रेता को आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सहरसा में मछली कारोबारी को मारी गोली: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि देर शाम मछली खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. इसी दौरान गांव का ही एक शख्स मछली खरीदने आया और जब मछली दुकानदार द्वारा मछली देने में देरी हुई तो शख्स और मछली दुकानदार से तू-तू मैं-मैं करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि उस शख्स ने देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चला गया. थोड़ी ही देर बाद वापस आया और मछली कारोबारी के सिर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मछली खरीदने को लेकर विवाद: मछली कारोबारी की पहचान बीरबल सहनी के रूप में की गई. वह बसनही थाना क्षेत्र के बलैठा गांव का रहने वाला था.इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं घटना को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है.

परिजनों में मचा कोहराम: बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद मछली दुकानदार को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज के दौरान जख्मी दुकानदार की मौत हो गई. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा लाया गया है. कारोबारी की मौत के बाद परिजनों कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें

जहानाबाद में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद, युवक को मारी गोली - Youth shot In Jehanabad

बगहा में बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली, पिकअप वैन के चालक और उपचालक घायल - Firing In Bagaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.