ETV Bharat / state

फिश खाने के शौकीन 5 सेकंड में पहचानें मार्केट में बिक रही मछली कितनी पुरानी, कलर बताए क्वालिटी - How To Check Market Fish Is Fresh - HOW TO CHECK MARKET FISH IS FRESH

अगर आप मछली खाने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए जानना जरूरी होगा कि जो मछली आप खा रहे हैं वो फ्रेश है या नहीं? क्योंकि शौक के साथ सेहत भी जरूरी है. बाजार में कई बार कलर कोटिंग के जरिए मछली फ्रेश दिखती है मगर यहां पढ़िए ताजी मछली की पहचान के आसान टिप्स...

How To Check Market Fish Is Fresh
5 सेकंड में पहचानें मार्केट में बिक रही मछली है कितनी पुरानी (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 11:34 AM IST

Easy Way To Check Fish Quality: यदि आप मछली खाने के शौकीन हैं और ताजी मछली की तलाश में रहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. फिश स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है और इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड (omega 3 fatty acid) प्रचुर मात्रा में पाई जाती है, जो दिमाग और हार्ट को हेल्दी बनाती है. मछली एक ऐसा आहार है जिसमें सभी न्यूट्रिएंट संतुलित मात्रा में होते हैं. लेकिन इसे खाने वाले शौकीनों को ताजी मछली खरीदने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है. कई लोगों को जानकारी ही नहीं होती है कि कौन सी ताजी मछली है और कौन सी पुरानी. इसका फायदा दुकानदार उठाते हैं और पुरानी और बासी मछली ग्राहकों को थमा देते हैं. इस स्थिति से बचने के लिए कुछ तरीके हैं जिन्हें अपना कर फिश खाने के शौकीन अपने हेल्दी खाने के लिए ताजा मछली चुन सकते हैं.

Easy Way To Check Fish Quality
मछली का कलर बताएगा क्वालिटी (ETV Bharat)

तीन तरीकों से जान सकते हैं फिश ताजी है या नहीं

  1. बाजार में मिलने वाली मछली ताजी है या नहीं यह जानने के लिए मछली की आंख की स्थिति देख कर उसकी फ्रेशनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. आंख साफ और नमी युक्त हो तो मछली ताजी होती है. यदि मछली की आंखे सूखी और धुंधली हों तो वह मछली पुरानी होती है.
  2. दूसरा तरीका यह है की मछली के गलफड़े की जांच कर ले. गलफड़े के अंदर की सतह यदि सुर्ख लाल रंग की है तो यह मछली के ताजी होने का संकेत है. यदि अंदर की सतह सफेद या हल्के लाल रंग की है तो मछली पुरानी हो चुकी है.
  3. इसके अलावा मछली को हाथ में लेकर उंगली से दबाकर भी इसका परीक्षण किया जाता है. मछली के मांस वाले हिस्से पर उंगली से दबाने पर यदि गड्ढा बन जाता है तो वह मछली पुरानी होती है. वहीं दबाने पर वह हिस्सा फिर से उभर जाए तो मछली ताजी है.
Know Checking Fish Freshness
5 सेकंड में पहचानें मार्केट में बिक रही मछली है कितनी पुरानी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

जंगली फल के आगे टॉनिक भी फेल, इसके कांटेदार पत्ते भी कर देते हैं मालामाल

बढ़ाए आंखों की रोशनी, बिना एक्सरसाइज करे 1 महीने में वेट लॉस, इतना खाएं मीठी नीम संग तुलसी

फिश खाने के यह हैं फायदे

मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड सहित हाई क्वालिटी प्रोटीन मौजूद होती है. मछली के आहार के रूप में हमें ओमेगा 3, विटामिन डी, विटामिन बी 2 सहित आयरन जिंक, आयोडीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस जैसे माइक्रो न्यूट्रिएंट प्राप्त होते हैं. मछली के आहार से प्राप्त न्यूट्रिएंट दिल और दिमाग को मजबूत बनाते हैं. हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने, स्ट्रोक, अवसाद और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का खतरा भी मछली खाने वालों को कम होता है. चिकित्सक भी मछली को आहार के रूप में शामिल करने की सलाह देते हैं. खासकर गर्भावस्था और बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए फिश को आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है.

Easy Way To Check Fish Quality: यदि आप मछली खाने के शौकीन हैं और ताजी मछली की तलाश में रहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. फिश स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है और इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड (omega 3 fatty acid) प्रचुर मात्रा में पाई जाती है, जो दिमाग और हार्ट को हेल्दी बनाती है. मछली एक ऐसा आहार है जिसमें सभी न्यूट्रिएंट संतुलित मात्रा में होते हैं. लेकिन इसे खाने वाले शौकीनों को ताजी मछली खरीदने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है. कई लोगों को जानकारी ही नहीं होती है कि कौन सी ताजी मछली है और कौन सी पुरानी. इसका फायदा दुकानदार उठाते हैं और पुरानी और बासी मछली ग्राहकों को थमा देते हैं. इस स्थिति से बचने के लिए कुछ तरीके हैं जिन्हें अपना कर फिश खाने के शौकीन अपने हेल्दी खाने के लिए ताजा मछली चुन सकते हैं.

Easy Way To Check Fish Quality
मछली का कलर बताएगा क्वालिटी (ETV Bharat)

तीन तरीकों से जान सकते हैं फिश ताजी है या नहीं

  1. बाजार में मिलने वाली मछली ताजी है या नहीं यह जानने के लिए मछली की आंख की स्थिति देख कर उसकी फ्रेशनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. आंख साफ और नमी युक्त हो तो मछली ताजी होती है. यदि मछली की आंखे सूखी और धुंधली हों तो वह मछली पुरानी होती है.
  2. दूसरा तरीका यह है की मछली के गलफड़े की जांच कर ले. गलफड़े के अंदर की सतह यदि सुर्ख लाल रंग की है तो यह मछली के ताजी होने का संकेत है. यदि अंदर की सतह सफेद या हल्के लाल रंग की है तो मछली पुरानी हो चुकी है.
  3. इसके अलावा मछली को हाथ में लेकर उंगली से दबाकर भी इसका परीक्षण किया जाता है. मछली के मांस वाले हिस्से पर उंगली से दबाने पर यदि गड्ढा बन जाता है तो वह मछली पुरानी होती है. वहीं दबाने पर वह हिस्सा फिर से उभर जाए तो मछली ताजी है.
Know Checking Fish Freshness
5 सेकंड में पहचानें मार्केट में बिक रही मछली है कितनी पुरानी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

जंगली फल के आगे टॉनिक भी फेल, इसके कांटेदार पत्ते भी कर देते हैं मालामाल

बढ़ाए आंखों की रोशनी, बिना एक्सरसाइज करे 1 महीने में वेट लॉस, इतना खाएं मीठी नीम संग तुलसी

फिश खाने के यह हैं फायदे

मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड सहित हाई क्वालिटी प्रोटीन मौजूद होती है. मछली के आहार के रूप में हमें ओमेगा 3, विटामिन डी, विटामिन बी 2 सहित आयरन जिंक, आयोडीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस जैसे माइक्रो न्यूट्रिएंट प्राप्त होते हैं. मछली के आहार से प्राप्त न्यूट्रिएंट दिल और दिमाग को मजबूत बनाते हैं. हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने, स्ट्रोक, अवसाद और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का खतरा भी मछली खाने वालों को कम होता है. चिकित्सक भी मछली को आहार के रूप में शामिल करने की सलाह देते हैं. खासकर गर्भावस्था और बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए फिश को आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है.

Last Updated : Jun 18, 2024, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.