ETV Bharat / state

दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी, बीटेक और लॉ कोर्स में दाखिले की पहली सूची जारी, जानें सीट लॉक करने की डेट - du admission 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 8:31 PM IST

DU Admission 2024: डीयू में पीजी, बीटेक और लॉ कोर्स में एडमिशन की लिस्ट जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं छात्र कब तक सीट लॉक कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से नए सत्र में स्नातकोत्तर (पीजी), तीन बीटेक प्रोग्राम और पांच वर्षीय लॉ प्रोग्राम में दाखिले की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई. छात्र सीएसएएस पोर्टल पर लॉगिन करके, डैशबोर्ड पर अलॉट किए गए कॉलेज और कोर्स में अपना नाम देख सकते हैं. छात्रों को सीट एक्सेप्ट कर लॉक करने के लिए 22 जून से 26 जून शाम 4:59 बजे तक का समय मिलेगा. वहीं कालेज और संबंधित विभाग 22 जून से 27 जून तक आवेदन का सत्यापन कर उसे स्वीकृति देंगे.

सीट स्वीकृत होने के बाद छात्र को 28 जून शाम 4:59 बजे तक फीस का भुगतान करना होगा. इसके बाद सीट अलॉटमेंट का दूसरा चरण 2 जुलाई से शुरू होगा. विद्यार्थियों के डैशबोर्ड पर दूसरी सीट आवंटन सूची दो जुलाई को शाम पांच बजे जारी की जाएगी. डैशबोर्ड पर दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट दो जुलाई को शाम पांच बजे जारी कर दी जाएगी. इस चरण में छात्र दो जुलाई शाम पांच बजे से छह जुलाई शाम 4:59 बजे तक सीट स्वीकार कर सकेंगे. कालेजों की ओर से आवेदन का सत्यापन और उसे मंजूरी दो से आठ जुलाई शाम 4:59 बजे तक की जाएगी. वहीं फीस का भुगतान नौ जुलाई शाम 4:59 बजे तक किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय के PG, B.TECH और लॉ कोर्स में दाखिले की पहली सूची 22 जून को, जानें कब तक है सीट लॉक करने का मौका

तीन चरणों में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया: प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. पीजी और बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए छात्रों को मिड एंट्री का मौका भी दिया जाएगा. इसमें जो छात्र विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे भी आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि, डीयू ने पीजी के 82 प्रोग्राम्स की 13,500 सीटों और पांच वर्षीय लॉ कोर्स (बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी) की 60 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरूआत 25 अप्रैल से की थी. जबकि तीन बीटेक प्रोग्राम की पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई थी. इसे दो बार बढ़ाकर पांच जून और फिर 12 जून किया गया. 360 सीटों पर पंजीकरण प्रक्रिया को 27 अप्रैल से शुरू किया गया था. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून थी. डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीजी प्रोग्राम्स के लिए देशभर से 85,144 आवेदन प्राप्त किए गए. इसमें बीटेक प्रोग्राम के लिए 6333 व लॉ प्रोग्राम के लिए 4635 आवेदन आए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय: हिंदू कॉलेज की पुरानी ऐतिहासिक इमारत का होगा जीर्णोद्धार, पूर्व छात्रों ने की पहल

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से नए सत्र में स्नातकोत्तर (पीजी), तीन बीटेक प्रोग्राम और पांच वर्षीय लॉ प्रोग्राम में दाखिले की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई. छात्र सीएसएएस पोर्टल पर लॉगिन करके, डैशबोर्ड पर अलॉट किए गए कॉलेज और कोर्स में अपना नाम देख सकते हैं. छात्रों को सीट एक्सेप्ट कर लॉक करने के लिए 22 जून से 26 जून शाम 4:59 बजे तक का समय मिलेगा. वहीं कालेज और संबंधित विभाग 22 जून से 27 जून तक आवेदन का सत्यापन कर उसे स्वीकृति देंगे.

सीट स्वीकृत होने के बाद छात्र को 28 जून शाम 4:59 बजे तक फीस का भुगतान करना होगा. इसके बाद सीट अलॉटमेंट का दूसरा चरण 2 जुलाई से शुरू होगा. विद्यार्थियों के डैशबोर्ड पर दूसरी सीट आवंटन सूची दो जुलाई को शाम पांच बजे जारी की जाएगी. डैशबोर्ड पर दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट दो जुलाई को शाम पांच बजे जारी कर दी जाएगी. इस चरण में छात्र दो जुलाई शाम पांच बजे से छह जुलाई शाम 4:59 बजे तक सीट स्वीकार कर सकेंगे. कालेजों की ओर से आवेदन का सत्यापन और उसे मंजूरी दो से आठ जुलाई शाम 4:59 बजे तक की जाएगी. वहीं फीस का भुगतान नौ जुलाई शाम 4:59 बजे तक किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय के PG, B.TECH और लॉ कोर्स में दाखिले की पहली सूची 22 जून को, जानें कब तक है सीट लॉक करने का मौका

तीन चरणों में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया: प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. पीजी और बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए छात्रों को मिड एंट्री का मौका भी दिया जाएगा. इसमें जो छात्र विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे भी आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि, डीयू ने पीजी के 82 प्रोग्राम्स की 13,500 सीटों और पांच वर्षीय लॉ कोर्स (बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी) की 60 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरूआत 25 अप्रैल से की थी. जबकि तीन बीटेक प्रोग्राम की पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई थी. इसे दो बार बढ़ाकर पांच जून और फिर 12 जून किया गया. 360 सीटों पर पंजीकरण प्रक्रिया को 27 अप्रैल से शुरू किया गया था. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून थी. डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीजी प्रोग्राम्स के लिए देशभर से 85,144 आवेदन प्राप्त किए गए. इसमें बीटेक प्रोग्राम के लिए 6333 व लॉ प्रोग्राम के लिए 4635 आवेदन आए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय: हिंदू कॉलेज की पुरानी ऐतिहासिक इमारत का होगा जीर्णोद्धार, पूर्व छात्रों ने की पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.