रायपुर: आज छत्तीसगढ़ को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. पीएम मोदी ने दुर्ग विशाखापटनम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने ईटीवी भारत से पहले सफर का अनुभव साझा करते हुए पीएम मोदी को बधाई दी है. मुसाफिरों का कहना था कि ट्रेन में मिल रही सुविधाएं हवाई जहाज के जैसी हैं. ट्रेन में बैठकर ऐसा लग रहा है जैसे वो ट्रेन नहीं बल्कि हवाई जहाज में सफर कर रही हैं.
वंदे भारत ट्रेन में हवाई जहाज जैसा अहसास: ट्रेन में पहले दिन सफर करने वाले मुसाफिरों ने ट्रेन की जमकर तारीफ की है. दुर्ग टू विशाखापट्टनम ट्रेन शुरु होने से सबसे ज्यादा खुशी विशाखापट्टनम जाने वाले यात्रियों को हो रही है. तेलुगु समाज की महिलाओं का कहना है कि '' वंदे भारत ट्रेन शुरु कर पीएम मोदी ने हमारा दिल जीत लिया.'' महिलाओं ने बताया कि ''न सिर्फ साफ सफाई अच्छी है बल्कि यह ट्रेन टेक्नोलॉजी के मामले में भी बढ़िया है''.
''बहुत खुशी हो रही है. दुर्ग विशाखापटनम ट्रेन से समय बचेगा. इसमें सुविधा अच्छी है. साफ सफाई है और समय की भी बचत है''. - महिला यात्री
'' वंदे भारत ट्रेन में सफर करने का अनुभव काफी अच्छा लग रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे हम ट्रेन में नहीं बल्कि फ्लाइट में हैं. हमें फ्लाइट वाली फिलिंग आ रही है. हम सभी बहुत खुश हैं''. - महिला मुसाफिर
''बाकी ट्रेनों से इस ट्रेन की तुलना नहीं की जा सकती है. इस ट्रेन में सफर करने से टाइम की बचत है. आठ घंटों में ये ट्रेन हमें विशाखापट्टनम पहुंचा देगी''. - महिला यात्री
वंदे भारत में मिलने वाली सुविधाओं से खुश हैं यात्री: ट्रेन में सफर करने वाले सभी मुसाफिरों ने ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की जमकर तारीफ की. आम आदमी से लेकर स्टूडेंट और व्यापारी तक ट्रेन की तारीफ करते नहीं थके. छात्रों ने कहा कि इस ट्रेन से उनको आने जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. समय पर वो पहुंच जाएंगे तो व्यापार से जुड़े लोगों ने भी ट्रेन की तारीफ की.
''आधुनिक भारत के लिए वंदे भारत ट्रेन मील का पत्थर साबित हो रही है. सरस्वती शिशु मंदिर के स्टूडेंट्स को इसमें सफर करने और नई टेक्नोलॉजी की ट्रेन को देखने का मौका मिला है. यह ट्रेन का ही नहीं बल्कि नए भारत का सफर है. सभी उत्साहित हैं''. - यात्री
छत्तीसगढ़ को दूसरी सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की ये दूसरी सौगात छत्तीसगढ़ को दी है. इससे पहले बिलासपुर से नागपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी. दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन पहले दिन रायपुर से चलकर विशाखापट्टनम जाएगी. 20 सितंबर से ये ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी. ट्रेन को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया है. रेलवे ट्रैक पर अगर कोई खतरा ट्रेन को दिखेगा तो ट्रेन ऑटोमैटिक रुक जाएगी.