लखनऊ : राजधानी की सड़कों पर पहली बार डबल डेकर बस दौड़ते दिखी. शनिवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब ने डबल डेकर इलेक्ट्रानिक सिटी बस का शुभारंभ किया. बीते शनिवार को डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम ने महिलाओं को हफ्ते में एक दिन नि:शुल्क सफर कराने की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रत्येक शनिवार को सुबह की ट्रिप में हेरिटेज मार्ग पर डबल डेकर बस का संचालन करते हुए महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा शुरू की गई.
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने शनिवार को पहले दिन सुबह 11:00 बजे 1090 चौराहे से बस से यात्रा की. इस दौरान 65 सीटर बस में करीब 12 महिलाओं ने सफर किया. महिलाओं के लिए हर शनिवार को हेरिटेज जोन के लिए डबल डेकर बस को निशुल्क शुरू किया गया है. इस बस को 1090 चौराहे से समता मूलक, ताज होटल, यूपी दर्शन पार्क, अंबेडकर पार्क, 1090 चौराहा, फन मॉल, विश्वास खंड गोमती नगर, लोहिया अस्पताल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए अवध बस स्टेशन तक इसका अप एंड डाउन ट्रिप में महिलाओं के लिए नि:शुल्क संचालन किया जाना है. पहले दिन बस जनेश्वर मिश्र पार्क और हुसरिया चौराहे तक चली.
कमता से हर शनिवार को 9 बजे डबल डेकर बस रवाना होगी. शनिवार छोड़कर बाकी दिन डबल डेकर बस से सफर करने वाली महिलाएं एमएसटी में 50 फीसदी छूट के साथ सफर कर सकती हैं. अवध बस स्टेशन से सुबह 9 बजे डबल डेकर बस रवाना होकर यूपी दर्शन पार्क, अम्बेडकर पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क जाएगी. यहां के बाद जू और म्यूजियम की ओर जाएगी. इसके बाद हजरतगंज और विधान भवन दिखाने के बाद दोपहर 12 बजे किसी होटल पर लंच होगा, जिसका पैसा यात्री को देना होगा. दोपहर एक बजे रजीडेंसी, शहीद स्मारक पार्क, बड़ा इमामबाड़ा और भूल भूलइया के दर्शन कराकर दोपहर तीन बजे बस अवध बस स्टेशन पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : यूपी की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस शुरू; महिलाओं का टिकट आधा, लखनऊ एयरपोर्ट से कमता तक की सर्विस
यह भी पढ़ें : लखनऊ में दौड़ी AC डबल डेकर बस, महिलाओं का MST किराया आधा, ऐसे डिजिटल पेमेंट पर 10% छूट