ETV Bharat / state

भजन लाल सरकार का पूर्ण बजट आज, वित्त मंत्री दीया कुमारी खोलेंगी खजाना, हो सकती हैं ये घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 8:31 AM IST

प्रदेश की भजनलाल सरकार आज सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ये बजट पेश करेगी. इस बजट से आम और खास सभी को कई उम्मीदें हैं.

FINANCE MINISTER DIYA KUMARI,  RAJASTHAN ASSEMBLY
भजन लाल सरकार का पूर्ण बजट आज. (Etv Bharat jaipur)

जयपुर. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का बजट आज विधानसभा में पेश करेंगी. बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. सुबह 11 बजने के साथ ही वित्त मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. सरकार का ये पहला पूर्ण बजट है , ऐसे में माना जा रहा है कि ये बजट सरकार के अगले पांच साल का रोडमैप तैयार करेगा. सरकार इस बजट में कई जनकल्याणकारी घोषणाओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला और किसान को केंद्रित कर सकती है.

ये प्रमुख घोषणा संभवः लोकसभा में 11 सीटों के बड़े नुकसान के बाद आ रहे इस बजट में सरकार का फोकस विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर रहेगा. इन क्षेत्रों के लिए घोषणाएं ज्यादा नजर आ सकती हैं, क्योंकि, भाजपा लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई उपचुनाव में ज्यादा सीटें जीतकर करना चाहेगी. इस लिहाज से सरकार का बजट युवा, किसान और उद्यमियों पर फोकस्ड रह सकता है. रोजगार बढ़ाने, फसली बीमा सस्ता करने और उद्योगों की प्रॉडक्शन कॉस्ट घटाने पर जोर रहेगा. माना जा रहा है कि सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टैक्स स्लैब में राहत दे सकती है.

पढ़ेंः भजनलाल शर्मा सरकार का पहला पूर्ण बजट, दीया कुमारी की घोषणाओं पर राजस्थान की नजर - RAJASTHAN BUDGET 2024

इसके साथ ही स्टेट के हिस्से से लगने वाली जीएसटी पर भी कुछ बड़ी राहत की घोषणा सरकार कर सकती है. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि इंडस्ट्रीज ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में डेवलप हो इसको लेकर विशेष इन्वेस्टमेंट नीति की घोषणा सरकार कर सकती है. वहीं, युवाओं के लिए 75000 नौकरियां के साथ संविदा पर लगे कर्मचारियों के लिए भी नियमितीकरण के लिए कुछ अहम घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही कॉलेज व्याख्याता की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जाने की भी घोषणा हो सकती है. राजस्थानी भाषा विकास बोर्ड से लेकर महान सख्शियतों पर अकादमी बनाने की भी घोषणा हो सकती है. माना जा रहा है कि प्रदेश में जड़ जमा रही नसे के खिलाफ भी टास्क फोर्स का गठन सरकार कर सकती है. सरकार के इस बजट को लेकर एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार वाला ये बजट आम और खास सभी के मन को छुएगा.

सरकार नई लेकिन बजट टीम पुरानीः मंगलवार को बजट 2024-25 को अंतिम रूप दिए जाने के बाद वित्तमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बजट की कॉपी सौंपी. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोरा, सचिव (बजट) देवाशीष पृष्टी. सचिव (राजस्व) केके पाठक, सचिव (व्यय) नरेश कुमार ठकराल व निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे. खास बात है कि यह वही टीम है जिसने गहलोत सरकार का बजट भी बनाया थ, तब रोहित गुप्ता सचिव बजट थे. अखिल अरोड़ा नवंबर 2020 में वित्त विभाग के प्रमुख हैं. उनकी देखरेख में यह चौथा बजट तैयार हुआ है. इससे पहले गहलोत सरकार में अरोडा 3 बजट दे चुके हैं.

जयपुर. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का बजट आज विधानसभा में पेश करेंगी. बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. सुबह 11 बजने के साथ ही वित्त मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. सरकार का ये पहला पूर्ण बजट है , ऐसे में माना जा रहा है कि ये बजट सरकार के अगले पांच साल का रोडमैप तैयार करेगा. सरकार इस बजट में कई जनकल्याणकारी घोषणाओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला और किसान को केंद्रित कर सकती है.

ये प्रमुख घोषणा संभवः लोकसभा में 11 सीटों के बड़े नुकसान के बाद आ रहे इस बजट में सरकार का फोकस विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर रहेगा. इन क्षेत्रों के लिए घोषणाएं ज्यादा नजर आ सकती हैं, क्योंकि, भाजपा लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई उपचुनाव में ज्यादा सीटें जीतकर करना चाहेगी. इस लिहाज से सरकार का बजट युवा, किसान और उद्यमियों पर फोकस्ड रह सकता है. रोजगार बढ़ाने, फसली बीमा सस्ता करने और उद्योगों की प्रॉडक्शन कॉस्ट घटाने पर जोर रहेगा. माना जा रहा है कि सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टैक्स स्लैब में राहत दे सकती है.

पढ़ेंः भजनलाल शर्मा सरकार का पहला पूर्ण बजट, दीया कुमारी की घोषणाओं पर राजस्थान की नजर - RAJASTHAN BUDGET 2024

इसके साथ ही स्टेट के हिस्से से लगने वाली जीएसटी पर भी कुछ बड़ी राहत की घोषणा सरकार कर सकती है. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि इंडस्ट्रीज ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में डेवलप हो इसको लेकर विशेष इन्वेस्टमेंट नीति की घोषणा सरकार कर सकती है. वहीं, युवाओं के लिए 75000 नौकरियां के साथ संविदा पर लगे कर्मचारियों के लिए भी नियमितीकरण के लिए कुछ अहम घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही कॉलेज व्याख्याता की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जाने की भी घोषणा हो सकती है. राजस्थानी भाषा विकास बोर्ड से लेकर महान सख्शियतों पर अकादमी बनाने की भी घोषणा हो सकती है. माना जा रहा है कि प्रदेश में जड़ जमा रही नसे के खिलाफ भी टास्क फोर्स का गठन सरकार कर सकती है. सरकार के इस बजट को लेकर एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार वाला ये बजट आम और खास सभी के मन को छुएगा.

सरकार नई लेकिन बजट टीम पुरानीः मंगलवार को बजट 2024-25 को अंतिम रूप दिए जाने के बाद वित्तमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बजट की कॉपी सौंपी. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोरा, सचिव (बजट) देवाशीष पृष्टी. सचिव (राजस्व) केके पाठक, सचिव (व्यय) नरेश कुमार ठकराल व निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे. खास बात है कि यह वही टीम है जिसने गहलोत सरकार का बजट भी बनाया थ, तब रोहित गुप्ता सचिव बजट थे. अखिल अरोड़ा नवंबर 2020 में वित्त विभाग के प्रमुख हैं. उनकी देखरेख में यह चौथा बजट तैयार हुआ है. इससे पहले गहलोत सरकार में अरोडा 3 बजट दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.