डूंगरपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार अपने एक साल के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है. इस दौरान जिले के प्रभारी और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शहर के विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी और पंच गौरव प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. टीएडी मंत्री ने तीर कमान से निशाना लगाया और बच्चों से भी खेलो में अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी. वही दसवीं और 12वीं कक्षा की होनहार बेटियों को स्कूटियों का वितरण किया गया.
सरकार की पहली वर्षगांठ पर डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी शुक्रवार को डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री खराड़ी ने शहर के विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी ओर पंच गौरव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही साल में जनता के काफी काम किए और वादे निभाए. 5 साल में हम जनता के सारे काम कर उनका कर्जा चुकाएंगे.
इससे पहले सागवाड़ा विधायक शंकरलाल, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. पंच गौरव प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान प्रभारी मंत्री ने एक जिला एक उत्पाद, एक जिला एक खेल, एक जिला एक प्रजाति, एक जिला एक उपज और एक जिला एक डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी दी. टीएडी विभाग की स्कूटी वितरण योजना के तहत दसवीं और 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली होनहार बेटियों को स्कूटियों का वितरण भी किया. प्रभारी मंत्री ने आईसीडीएस विभाग की योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म को भी अदा किया.