ETV Bharat / state

सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ: बाबूलाल खराड़ी बोले-5 साल में जनता के काम कर चुकाएंगे उनका कर्जा - FIRST ANNIVERSARY OF BJP GOVERNMENT

डूंगरपुर जिला प्रभारी और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का कहना है कि सरकार इस 5 साल में जनता के सारे काम कर उनका कर्ज उतारेगी.

development exhibition in Dungarpur
डूंगरपुर में जिला विकास प्रदर्शनी (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 3:30 PM IST

डूंगरपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार अपने एक साल के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है. इस दौरान जिले के प्रभारी और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शहर के विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी और पंच गौरव प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. टीएडी मंत्री ने तीर कमान से निशाना लगाया और बच्चों से भी खेलो में अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी. वही दसवीं और 12वीं कक्षा की होनहार बेटियों को स्कूटियों का वितरण किया गया.

बाबूलाल खराड़ी ने किया ये वादा (ETV Bharat Dungarpur)

सरकार की पहली वर्षगांठ पर डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी शुक्रवार को डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री खराड़ी ने शहर के विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी ओर पंच गौरव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही साल में जनता के काफी काम किए और वादे निभाए. 5 साल में हम जनता के सारे काम कर उनका कर्जा चुकाएंगे.

पढ़ें: सरकार की पहली वर्षगांठ: श्रीगंगानगर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

इससे पहले सागवाड़ा विधायक शंकरलाल, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. पंच गौरव प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान प्रभारी मंत्री ने एक जिला एक उत्पाद, एक जिला एक खेल, एक जिला एक प्रजाति, एक जिला एक उपज और एक जिला एक डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी दी. टीएडी विभाग की स्कूटी वितरण योजना के तहत दसवीं और 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली होनहार बेटियों को स्कूटियों का वितरण भी किया. प्रभारी मंत्री ने आईसीडीएस विभाग की योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म को भी अदा किया.

डूंगरपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार अपने एक साल के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है. इस दौरान जिले के प्रभारी और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शहर के विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी और पंच गौरव प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. टीएडी मंत्री ने तीर कमान से निशाना लगाया और बच्चों से भी खेलो में अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी. वही दसवीं और 12वीं कक्षा की होनहार बेटियों को स्कूटियों का वितरण किया गया.

बाबूलाल खराड़ी ने किया ये वादा (ETV Bharat Dungarpur)

सरकार की पहली वर्षगांठ पर डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी शुक्रवार को डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री खराड़ी ने शहर के विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी ओर पंच गौरव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही साल में जनता के काफी काम किए और वादे निभाए. 5 साल में हम जनता के सारे काम कर उनका कर्जा चुकाएंगे.

पढ़ें: सरकार की पहली वर्षगांठ: श्रीगंगानगर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

इससे पहले सागवाड़ा विधायक शंकरलाल, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. पंच गौरव प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान प्रभारी मंत्री ने एक जिला एक उत्पाद, एक जिला एक खेल, एक जिला एक प्रजाति, एक जिला एक उपज और एक जिला एक डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी दी. टीएडी विभाग की स्कूटी वितरण योजना के तहत दसवीं और 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली होनहार बेटियों को स्कूटियों का वितरण भी किया. प्रभारी मंत्री ने आईसीडीएस विभाग की योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म को भी अदा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.