फिरोजाबाद : सिरसागंज में सोमवार की रात 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में परचून दुकानदार समेत 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना सिरसागंज इलाके में बटेश्वर रोड पर मदनपुर चौराहे के समीप हुई. सिरसागंज के हैवतपुर रोड निवासी 30 वर्षीय आकाश गुप्ता की सिरसागंज के अध्यापक नगर में परचून की दुकान है, वह थोक का व्यापार करते हैं.
सोमवार की रात आकाश अपने साथी संतोष के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग लहूलुहान होकर गिर पड़े. घटना की जानकारी स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने आकाश गुप्ता और संतोष को मृत घोषित कर दिया. हादसे में दूसरी बाइक पर सवार सुमित पुत्र रामसेवक निवासी नगला चैन भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है.
मृतकों के जेब से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने शवों की पहचान कर हादसे की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
यह भी पढ़े : अब कोहरे में नहीं टकराएंगी ट्रेनें; RDSO आरडीएसओ ने अपडेट की कवच डिवाइस, जानिए अन्य खूबियां