ETV Bharat / state

54 वारंटियों को रात भर चुन-चुनकर पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल - Police sent 54 accused to jail - POLICE SENT 54 ACCUSED TO JAIL

फिरोजाबाद पुलिस रात भर अभियान चलाकर 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सभी कोर्ट की सुनवाई में बाधक बन रहे थे.

Etv Bharat
54 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:27 AM IST

फिरोजाबाद: अदालत को धोखा देने और बार-बार समन वारंट जारी करने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने वाले 54 अभियुक्तों को पुलिस ने शनिवार की रात में अभियान चलाकर जेल भेज दिया. एक ही रात में हुयी इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. इन वारंटियों की वजह से कोर्ट केस प्रभावित हो रहे थे. इसके साथ ही उनमें निर्णय नहीं हो पा रहा था.

पुलिस की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में शनिवार की रात विशेष अभियान चलाया गया. 54 वारंटियों को एक ही रात में गिरफ्तार किया गया है. इन वारंटियों में 53 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे. दरअसल, यह लोग विभिन्न मामलो में मुल्जिम या फिर गवाह थे. लेकिन, लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे.

इसे भी पढ़े-यूपी में फर्जी चिटफंड कंपनी; 1200 लोगों से ठगे 12 करोड़ रुपये, महिला समेत 5 गिरफ्तार - Fraudsters Arrested in Barabanki

इन अभियुक्तों की वजह से मुकदमों का निर्णय नहीं हो पा रहा था. कोर्ट ने कई बार तो सम्मन जारी किए. लेकिन, इसके बाद भी जब यह लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, तो अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे.

पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से दी गयी जानकारी के अनुसार, उत्तर कोतवाली पुलिस ने पांच,रामगढ ने तीन,रसूलपुर ने एक,लाइनपार ने दो,मटसेना ने दो,टूण्डला ने पांच,पचोखरा ने दो, रजावली ने दो,नारखी ने तीन,नगला सिंघी ने तीन,सिरसागंज ने 10,अरांव ने एक,नसीरपुर ने तीन,शिकोहाबाद पुलिस ने छह,खैरगढ़ ने दो,एका ने एक और फरिहा पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है.इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-सुल्तानपुर में डकैती कांड: दो किलो सोने के साथ चार गिरफ्तार, मंगेश एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग ने डीएम से मांगा जवाब - Sultanpur robbery case

फिरोजाबाद: अदालत को धोखा देने और बार-बार समन वारंट जारी करने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने वाले 54 अभियुक्तों को पुलिस ने शनिवार की रात में अभियान चलाकर जेल भेज दिया. एक ही रात में हुयी इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. इन वारंटियों की वजह से कोर्ट केस प्रभावित हो रहे थे. इसके साथ ही उनमें निर्णय नहीं हो पा रहा था.

पुलिस की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में शनिवार की रात विशेष अभियान चलाया गया. 54 वारंटियों को एक ही रात में गिरफ्तार किया गया है. इन वारंटियों में 53 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे. दरअसल, यह लोग विभिन्न मामलो में मुल्जिम या फिर गवाह थे. लेकिन, लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे.

इसे भी पढ़े-यूपी में फर्जी चिटफंड कंपनी; 1200 लोगों से ठगे 12 करोड़ रुपये, महिला समेत 5 गिरफ्तार - Fraudsters Arrested in Barabanki

इन अभियुक्तों की वजह से मुकदमों का निर्णय नहीं हो पा रहा था. कोर्ट ने कई बार तो सम्मन जारी किए. लेकिन, इसके बाद भी जब यह लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, तो अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे.

पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से दी गयी जानकारी के अनुसार, उत्तर कोतवाली पुलिस ने पांच,रामगढ ने तीन,रसूलपुर ने एक,लाइनपार ने दो,मटसेना ने दो,टूण्डला ने पांच,पचोखरा ने दो, रजावली ने दो,नारखी ने तीन,नगला सिंघी ने तीन,सिरसागंज ने 10,अरांव ने एक,नसीरपुर ने तीन,शिकोहाबाद पुलिस ने छह,खैरगढ़ ने दो,एका ने एक और फरिहा पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है.इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-सुल्तानपुर में डकैती कांड: दो किलो सोने के साथ चार गिरफ्तार, मंगेश एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग ने डीएम से मांगा जवाब - Sultanpur robbery case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.