फिरोजाबाद : जिले में हाईवे किनारे खड़े टैंकरों से तेल चुराने वाले गैंग के 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, 130 लीटर डीजल और एक कार भी बरामद की गई है. पकड़े गए बदमाश मेरठ के रहने वाले हैं. ये कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर को टूंडला कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि हाईवे पर टोल प्लाजा के पास बदमाश तेल से भरे एक टैंकर का ताला तोड़कर 300 लीटर तेल चोरी कर ले गए. इसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई.
शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव नगला महादेव के पास कुछ बदमाश कार से कहीं जा रहे हैं. वे फिर से किसी चोरी-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो वे भाग निकलने का प्रयास करने लगे.
पुलिस ने घेराबंदी कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम तालिब, जुबैर, साजिद चौहान और सबील हैं. ये सभी बदमाश मेरठ के रहने वाले हैं. बदमाश तालिब के पैर में पुलिस की गोली लग गई. उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पता चला कि ये बदमाश कई जिलों में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी के कई शहरों में बिना नंबर की बाइक से लोगों को लूटने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार