फिरोजाबाद: योगी सरकार का माफियाओं के खिलाफ उनकी संपत्ति को जब्त करने का अभियान जारी है. इसी क्रम में फिरोजाबाद पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर अपराधी सुखवीर सिंह और उसके दो भाइयों की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया. पुलिस के मुताबिक कुर्क की गयी संपत्ति की कीमत छह लाख 14 हजार 136 रुपये है. पुलिस इसी हिस्ट्रीशीटर अपराधी की चार करोड़ 41 लाख 86 हजार से अधिक की संपत्ति को पहले ही कुर्क कर चुकी है.
पुलिस के मुताबिक उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सविता नगर निवासी सुखवीर सिंह पुत्र स्व.सुघर सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 12 से अधिक केस दर्ज है, जिनमें ज्यादातर केस संगीन धाराओं वाले है. सुखबीर उत्तर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है.
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया, कि सुखवीर ने अपने भाई रामवीर और रिंकू के साथ गैंग बनाकर लोगों में दहशत फैलाकर,आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर करोड़ो की संपत्ति भी अर्जित की. उन्होंने बताया कि शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर माफियाओं और बड़े अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सुखवीर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गयी थी.
इसे भी पढ़े-आगरा के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का खाता कुर्क, यह था मामला - Action of Labor Commissioner
सीओ सिटी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सुखबीर और उसके दो भाई रिंकू,रामवीर की मंगलवार को छह लाख 14 हजार 136 रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है.इनकी यह संपत्ति सविता नगर और द्वारिकापुरी में स्थित है.
सीओ शहर अरुण कुमार चौरसिया ने यह भी बताया कि इन अपराधियों की चार करोड़ 41 लाख 86 हजार से ज्यादा रुपये की संपत्ति को पहले ही जब्त किया जा चुका है.सीओ सिटी ने बताया कि आदतन अपराधियों के खिलाफ इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.