ETV Bharat / state

बिहार से नई दिल्ली जा रही Magadh Express में गूंजी किलकारी, सफर कर रही महिलाओं ने कराया प्रसव - CHILD BORN IN TRAIN

Child born in Train : फिरोजाबाद में रेलवे के मेडिकल स्टाॅफ ने स्वास्थ्य जांच के बाद जच्चा बच्चा को गंतव्य के लिए रवाना किया.

मगध एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी.
मगध एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 9:23 PM IST

फिरोजाबाद : बिहार के इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को किलकारी गूंजी. दरअसल ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती को प्रसव पीड़ा हुई और महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जानकारी मिलने के बाद रेलवे का चिकित्सकीय स्टाफ मौके पर पहुंचा और जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जांच के बाद आगे सफर की इजाजत दे दी.

बिहार के गया जनपद थाना खेदड़ सराय निवासी निवासी रमेश दिल्ली में प्राइवेट फर्म में जॉब करते हैं. दीपावली के मौके पर रमेश अपनी पत्नी प्रियंका के साथ छुट्टी लेकर घर आये थे. शनिवार को दंपती मगध एक्सप्रेस ट्रेन से वापस दिल्ली जा रहे थे. प्रियंका गर्भवती थीं. यूपी के फिरोजाबाद जिले की सीमा में ट्रेन जैसे ही पहुंची तभी प्रियंका को प्रसव पीड़ा होने लगी. रमेश ने कोच में बैठी महिलाओं को इसकी जानकारी दी. इसके बाद महिलाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया और प्रियंका का प्रसव कराया.

इसी दौरान कुछ यात्रियों ने रेल में बच्चे के जन्म लेने की जानकारी राजकीय रेलवे पुलिस को दी. जीआरपी के हस्तक्षेप के बाद रेलवे के मेडिकल स्टाॅफ मौके पर पहुंचा और जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य जांच की. इसके बाद दंपती को सफर पर रवाना कर दिया गया. जीआरपी इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टाॅफ ने जच्चा-बच्चा दोनों के स्वास्थ्य की जांच की थी. जांच में दोनों स्वस्थ मिलने पर जच्चा-बच्चा को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.

फिरोजाबाद : बिहार के इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को किलकारी गूंजी. दरअसल ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती को प्रसव पीड़ा हुई और महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जानकारी मिलने के बाद रेलवे का चिकित्सकीय स्टाफ मौके पर पहुंचा और जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जांच के बाद आगे सफर की इजाजत दे दी.

बिहार के गया जनपद थाना खेदड़ सराय निवासी निवासी रमेश दिल्ली में प्राइवेट फर्म में जॉब करते हैं. दीपावली के मौके पर रमेश अपनी पत्नी प्रियंका के साथ छुट्टी लेकर घर आये थे. शनिवार को दंपती मगध एक्सप्रेस ट्रेन से वापस दिल्ली जा रहे थे. प्रियंका गर्भवती थीं. यूपी के फिरोजाबाद जिले की सीमा में ट्रेन जैसे ही पहुंची तभी प्रियंका को प्रसव पीड़ा होने लगी. रमेश ने कोच में बैठी महिलाओं को इसकी जानकारी दी. इसके बाद महिलाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया और प्रियंका का प्रसव कराया.

इसी दौरान कुछ यात्रियों ने रेल में बच्चे के जन्म लेने की जानकारी राजकीय रेलवे पुलिस को दी. जीआरपी के हस्तक्षेप के बाद रेलवे के मेडिकल स्टाॅफ मौके पर पहुंचा और जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य जांच की. इसके बाद दंपती को सफर पर रवाना कर दिया गया. जीआरपी इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टाॅफ ने जच्चा-बच्चा दोनों के स्वास्थ्य की जांच की थी. जांच में दोनों स्वस्थ मिलने पर जच्चा-बच्चा को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: स्टेशन पर ट्रेन रोककर करायी डिलीवरी, सिकंदराबाद से दानापुर जा रही थी महिला

यह भी पढ़ें : Howrah Express में बच्चे का जन्म, महिला आरपीएफ कर्मियों ने कराई डिलीवरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.