ETV Bharat / state

विवाद के बाद जींद में शराब ठेकेदार पर फायरिंग, पुलिस ने 22 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR - Firing in Jind - FIRING IN JIND

Firing on liquor contractor in Jind: जींद में शराब ठेकेदार पर फायरिंग का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घर में घुसकर शराब ठेकेदार और उसके साथियों के साथ मारपीट की. आरोप है कि आरोपियों ने फायरिंग भी की.

Firing on liquor contractor in Jind
Firing on liquor contractor in Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2024, 10:17 AM IST

जींद: शुक्रवार को जींद के हाट गांव में शराब ठेकेदारों के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते कुछ लोगों ने शराब ठेकेदार के घर में घुस कर हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घर में वाहनों को तोड़ा गया और फायरिंग भी की गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और शराब ठेकेदार की शिकायत पर दो शराब ठेकेदार भाइयों के अलावा 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया.

जींद में शराब ठेकेदार पर फायरिंग: हाट गांव निवासी कर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ अपनी बैठक में बैठा था. उस दौरान तीन गाड़ी और तीन बाइक पर सवार लोग आए. उन्होंने घर में घुसते ही हमला कर दिया. जिसमें उसके दोस्त गांव के ही संजू, अमित, रोहित तथा राजू को काफी चोटें आई. कर्मपाल ने तीन दोस्तों के साथ अपने आप को दूसरे कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जांच बचाई.

आरोपियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम: कर्मपाल का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के अलावा उन पर फायरिंग भी की. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. फायरिंग के चलते दो गोलियां दरवाजे में जा लगी. इसके अलावा आरोपियों ने घर के आंगन में खड़ी बाइक व अन्य साधनों को तोड़ डाला. गोलियां चलने की आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी अपने वाहनों में सवार हो कर फरार हो गए.

पुलिस ने 22 आरोपियों पर किया मामला दर्ज: कर्मपाल ने आरोप लगाया कि उस पर हमला सरफाबाद निवासी शराब ठेकेदार नरेश और उसके भाई सुरेश ने करवाया है. शराब ठेकों के कारण आरोपी उससे रंजिश रखे हुए हैं. घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. पुलिस ने मौके से गोली के दो खोल बरामद किए है.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर: सदर थाना सफीदों पुलिस के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि शराब ठेकेदार कर्मपाल की शिकायत शराब ठेकेदार नरेश तथा सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर - Firing in Rewari

ये भी पढ़ें- करनाल में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

जींद: शुक्रवार को जींद के हाट गांव में शराब ठेकेदारों के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते कुछ लोगों ने शराब ठेकेदार के घर में घुस कर हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घर में वाहनों को तोड़ा गया और फायरिंग भी की गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और शराब ठेकेदार की शिकायत पर दो शराब ठेकेदार भाइयों के अलावा 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया.

जींद में शराब ठेकेदार पर फायरिंग: हाट गांव निवासी कर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ अपनी बैठक में बैठा था. उस दौरान तीन गाड़ी और तीन बाइक पर सवार लोग आए. उन्होंने घर में घुसते ही हमला कर दिया. जिसमें उसके दोस्त गांव के ही संजू, अमित, रोहित तथा राजू को काफी चोटें आई. कर्मपाल ने तीन दोस्तों के साथ अपने आप को दूसरे कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जांच बचाई.

आरोपियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम: कर्मपाल का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के अलावा उन पर फायरिंग भी की. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. फायरिंग के चलते दो गोलियां दरवाजे में जा लगी. इसके अलावा आरोपियों ने घर के आंगन में खड़ी बाइक व अन्य साधनों को तोड़ डाला. गोलियां चलने की आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी अपने वाहनों में सवार हो कर फरार हो गए.

पुलिस ने 22 आरोपियों पर किया मामला दर्ज: कर्मपाल ने आरोप लगाया कि उस पर हमला सरफाबाद निवासी शराब ठेकेदार नरेश और उसके भाई सुरेश ने करवाया है. शराब ठेकों के कारण आरोपी उससे रंजिश रखे हुए हैं. घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. पुलिस ने मौके से गोली के दो खोल बरामद किए है.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर: सदर थाना सफीदों पुलिस के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि शराब ठेकेदार कर्मपाल की शिकायत शराब ठेकेदार नरेश तथा सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर - Firing in Rewari

ये भी पढ़ें- करनाल में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.