ETV Bharat / state

जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के ऊपर फायरिंग, छोटे भाई के सीने में जा लगी गोली - FIRING ON DOCTOR JABALPUR

भेड़ाघाट रोड पर बिट्टू ढाबे के पास की घटना, बाइक पर सवार थे तीन नकाबपोश बदमाश

FIRING ON DOCTOR JABALPUR
भेड़ाघाट रोड पर बिट्टू ढाबे के पास की घटना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 1:41 PM IST

जबलपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके भाई के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. हमलावरों ने डॉक्टर की कार पर हमला किया, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के भाई को सीने में गोली जा लगी लेकिन उनकी हालत स्थिर है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर रवि शंकर और दीनू डोंगरे पर कई राउंड फायर किए. ड्राइविंग सीट पर डॉक्टर के भाई दीनू बैठे थे, जिन्हें एक गोली जा लगी. घायल अवस्था में दीनू डोंगरे को जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Firing on jabalpur doctor
कार पर गोलियों के निशान देखते पुलिस अधिकारी (Etv Bharat)

सिविल जज की तैयारी कर रहे हैं दीनू

पुलिस के मुताबिक दीनू डोंगरे छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं और वह जबलपुर में सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इसी सिविल जज परीक्षा का एग्जाम जबलपुर में होना है इसलिए वे छिंदवाड़ा से जबलपुर आए थे. दीनू डोंगरे के भाई डॉक्टर रवि शंकर जबलपुर सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह गोली उनके भाई पर नहीं बल्कि उनके ऊपर चलाई गई है. क्योंकि गाड़ी वे ही ड्राइव कर रहे थे. उन्होंने थोड़ी देर पहले ही अपने भाई को ड्राइविंग सीट पर बैठाया था, हो सकता है कि गोली चलाने वालों को इस बात की जानकारी नहीं रही.

Firing on Doctor Jabalpur
मौके पर मौजूद पुलिस (Etv Bharat)

Read more -

जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट, 2 की मौत 11 घायल

अज्ञात हमलावरों को खोज रही पुलिस

डॉ. रवि शंकर के मुताबिक उनके ऊपर किन कारणों से और किसने गोली चलाई इसे लेकर वे भी हैरत में हैं. हालांकि, उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि गोली चलाने वाले नकाबपोश चेहरा ऐसे ढके हुए थे कि उनका चेहरा नहीं देखा जा सका. वहीं मौके पर पहुंचे जबलपुर सीएसपी सुनील नेमा ने बताया, '' हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज कंगाले जा रहे हैं और डॉक्टर की किस से दुश्मनी हो सकती है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.''

जबलपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके भाई के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. हमलावरों ने डॉक्टर की कार पर हमला किया, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के भाई को सीने में गोली जा लगी लेकिन उनकी हालत स्थिर है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर रवि शंकर और दीनू डोंगरे पर कई राउंड फायर किए. ड्राइविंग सीट पर डॉक्टर के भाई दीनू बैठे थे, जिन्हें एक गोली जा लगी. घायल अवस्था में दीनू डोंगरे को जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Firing on jabalpur doctor
कार पर गोलियों के निशान देखते पुलिस अधिकारी (Etv Bharat)

सिविल जज की तैयारी कर रहे हैं दीनू

पुलिस के मुताबिक दीनू डोंगरे छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं और वह जबलपुर में सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इसी सिविल जज परीक्षा का एग्जाम जबलपुर में होना है इसलिए वे छिंदवाड़ा से जबलपुर आए थे. दीनू डोंगरे के भाई डॉक्टर रवि शंकर जबलपुर सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह गोली उनके भाई पर नहीं बल्कि उनके ऊपर चलाई गई है. क्योंकि गाड़ी वे ही ड्राइव कर रहे थे. उन्होंने थोड़ी देर पहले ही अपने भाई को ड्राइविंग सीट पर बैठाया था, हो सकता है कि गोली चलाने वालों को इस बात की जानकारी नहीं रही.

Firing on Doctor Jabalpur
मौके पर मौजूद पुलिस (Etv Bharat)

Read more -

जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट, 2 की मौत 11 घायल

अज्ञात हमलावरों को खोज रही पुलिस

डॉ. रवि शंकर के मुताबिक उनके ऊपर किन कारणों से और किसने गोली चलाई इसे लेकर वे भी हैरत में हैं. हालांकि, उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि गोली चलाने वाले नकाबपोश चेहरा ऐसे ढके हुए थे कि उनका चेहरा नहीं देखा जा सका. वहीं मौके पर पहुंचे जबलपुर सीएसपी सुनील नेमा ने बताया, '' हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज कंगाले जा रहे हैं और डॉक्टर की किस से दुश्मनी हो सकती है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.