सिवान: बिहार के सिवान में दूल्हा- दुल्हन पर जमकर गोली चलने का मामला सामने आया है. इस गोलीबारी में एक बाराती घायल हो गया है. दरअसल तीन दिन पहले भी दुल्हन के भाई पर फायरिंग की गई थी. मामला दरौंदा थाना क्षेत्र का है.
सिवान में दूल्हा-दुल्हन पर फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के उजाएं गांव में गोपालगंज से बारात आयी थी और सुबह में विदाई कर दुल्हन दूल्हा एक गाड़ी से वापस जा रहे थे. दरौंदा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची, वैसे ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने दूल्हा- दुल्हन की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक बाराती जो दूल्हे का दोस्त था, उसे गोली लगी है. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दूल्हे के दोस्त को लगी गोली: घटना के दौरान ड्राइवर ने चालाकी दिखाते हुए किसी तरह गाड़ी मोड़ कर सिवान की तरफ भागने लगा, लेकिन सिवान तक एक भी पुलिस गश्ती दल की गाड़ी उन लोगों को दिखाई नहीं दी. जैसे ही महदेवा के तरफ गाड़ी लेकर बढ़े तो महदेवा थाना की गाड़ी नजर आयी. तब उनलोगों ने अपनी गाड़ी रोक महदेवा थाना पुलिस से सारी बात बताई और मदद मांगी.
घायल अस्पताल में भर्ती: जिसके बाद महादेवा थाना ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद परिजन किसी निजी अस्पताल घायल को लेकर चले गए हैं. घायल की पहचान गोपालगंज निवासी सूरज गिरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पीछे से दरौंदा थाने की पुलिस भी सिवान सदर अस्पताल पहुंच गयी है.
तीन दिन पहले दुल्हन के भाई पर चली थी गोली: बता दें कि दरौंदा थाना क्षेत्र के उजाएं गांव निवासी अंशु यादव जो 3 दिन पहले अपनी बहन का शादी का कार्ड बांटने निकला था, उसको दरौंदा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसमें उसे दो गोली लगी थी अभी उसका इलाज चल ही रहा है. दरौंदा थाना क्षेत्र के उजाएँ गांव में गोपालगंज से उसकी बहन की बारात आई हुई थी, बारात विदाई के बाद जैसे ही गाड़ी दरौंदा रेलवे फाटक के पास पहुंची वैसे ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
जांच में जुटी पुलिस: दूल्हे का नाम आनंद कुमार यादव और दुल्हन का नाम रजनी कुमारी यादव बताया जा रहा है, जो अंशु यादव की बहन है. सवाल यह है कि तीन दिन पहले अंशु यादव को कार्ड बांटने के क्रम में जब अपराधियों ने गोली मारी थी तो पुलिस ने शादी के समय कोई सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम क्यों नहीं किया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस के एक्टिव रहती तो यह घटना नहीं घटती.
"बारात वापस जा रही थी तभी अपराधियों ने गोली मारी है. मामले की जांच की जा रही है. दरौंदा में दूल्हा दुल्हन पर फायरिंग की सूचना मिली है."- थाना प्रभारी