अमरोहा : थाना गजरौला के गांव नगला माफी के पास शुक्रवार की सुबह एसआरएस स्कूल की बस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इससे स्कूल के बच्चों में चीख-पुकार मच गई. चालक ने समझदारी दिखाते हुए वाहन की स्पीड तेज कर दी. इसके बाद वाहन समेत बदमाशों का पीछा भी किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं फायरिंग से बच्चे दहशत में रहे. घर पहुंचने पर वे माता-पिता से लिपटकर रो पड़े.
शुक्रवार को गांव नगला माफी से वैन स्कूल की ओर जा रही थी. इस दौरान बाइक सवार 3 बदमाशों ने अचानक स्कूल की बस पर फायरिंग कर दी. इससे बस में बैठे बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. चालक ने समझदारी से बस को दौड़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद चालक ने गाड़ी को बैक कर एक किलोमीटर तक बाइक सवारों के पीछे दौड़ाया.
बस ड्राइवर मोंटी ने बताया कि बस में लगभग 28 बच्चे सवार थे. बस लेकर जैसे वह पुलिया के पास पहुंचा, वहां बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोक दिया. पहले तो लगा कि वे मजाक कर रहे है. मैंने उन्हें रिक्वेस्ट की रास्ता छोड़ दे और हमें जाने दें. इसके बाद वे बस का पीछा करने लगे. इसके बाद कुछ दूरी पर बदमाशों ने फायरिंग की. किसी तरह मैंने बस को दौड़ाया.
बता दें, कि यह स्कूल भाजपा नेता वीरेंद्र चौधरी का है. फायरिंग की सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी हाल में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़े-कहासुनी के बाद नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर