रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच घर के बाहर बैठा रिटायर्ड शिक्षक छर्रे लगने से घायल हो गया. घायल शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव निवासी दीपक सैनी गैंगस्टर है. बताया गया कि दीपक सैनी का रुहालकी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शशांक से विवाद है. इसके चलते रविवार की शाम अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर दीपक सैनी करीब अपने 10 साथियाें के साथ हिस्ट्रीशीटर के घर पर पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने ने ताबडतोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर करीब पांच राउंड फायरिंग की गई है. इसी बीच घर के बाहर बैठे रिटायर्ड शिक्षक हुकम सिंह के पांव में गोली के छर्रे जा लगे. जिससे वह घायल हो गये.
फायरिंग की घटना इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल शिक्षक को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी के साथ पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी ली. फिलहाल भगवानपुर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दी जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.गौरतलब है कि, रुहालकी गांव में पहले भी फायरिंग की घटना हो चुकी है. करीब ढाई साल पहले रुहालकी गांव में दीपक सैनी के साथी बाबू की गैंगवार में गोली लगने से मौत हो गई थी.