ETV Bharat / state

पटना में अस्पताल संचालक पर गोलीबारी मामले में खुलासाः जख्मी ही निकला मास्टरमाइंड, आखिर क्यों रची ऐसी खतरनाक साजिश? - Firing in Patna - FIRING IN PATNA

Hospital operator shoot पटना के एक होटल में 16 सितंबर को हुई गोलीबारी की घटना ने जबरदस्त मोड़ ले लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि अस्पताल संचालक ने ब्लैकमेलर से बदला लेने के लिए खुद पर गोली चलवाने की साजिश रची. यह साजिश किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं थी, जिसमें हर कदम सोचा-समझा और खतरनाक था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने इस जाल को बेनकाब कर दिया.

patna police
पटना पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 8:51 PM IST

पटना: राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत एक होटल में 16 सितंबर को एक निजी अस्पताल के संचालक पर गोलीबारी में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले रहस्य सामने आए हैं. अस्पताल संचालक ने दोस्त को फंसाने को लेकर खुद पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिलवाया था. पटना पुलिस ने कृष्ण कांत चौधरी उर्फ दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक खोखा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गयी.

क्या है मामलाः पुलिस की जांच में पता चला कि गौरव राज सिन्हा, कुमार अभिजीत के अस्पताल में काम करता था. उसके पास अभिजीत का कोई वीडियो हाथ लग गया था. इस वीडियो से अभिजीत को ब्लैकमेल किया करता था. अभिजीत ने गौरव राज की ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए अपने ड्राइवर विवेक मिश्रा तथा एक दोस्त कृष्णकांत चौधरी के सहयोग से गौरव राज एवं उसके साथी को फंसाने के लिए साजिश रची. खुद पर गोली चलवाकर जख्मी कर लिया.

patna police
बरामद हथियार व अन्य सामान. (ETV Bharat)

पुलिस की जांच में खुलासाः तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन किया. षड्यंत्र के अप्राथमिक अभियुक्त कृष्णकांत चौधरी उर्फ दीपक चौधरी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के सामने सारे राज उगल दिए. दीपक चौधरी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और स्कूटी बरामद की गयी. पुलिस की अभिरक्षा में अभिजीत का इलाज करवाया जा रहा है. उसके स्वस्थ होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी.

"घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया. जिसमे कई बातें निकलकर सामने आयी. अश्लील वीडियो के कारण ब्लैक मेलिंग का शिकार हो रहे अस्पताल संचालक अभिजीत ने अपने ऊपर गोली चलवाने का षड्यंत्र रचा. पुलिस ने घटना में शामिल कृष्णकांत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया."- शुभांक मिश्रा, ईस्ट एसपी पटना

इसे भी पढ़ेंः पटना में अपराधी बेखौफ! घर में घुसकर शख्स को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing In Patna

पटना: राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत एक होटल में 16 सितंबर को एक निजी अस्पताल के संचालक पर गोलीबारी में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले रहस्य सामने आए हैं. अस्पताल संचालक ने दोस्त को फंसाने को लेकर खुद पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिलवाया था. पटना पुलिस ने कृष्ण कांत चौधरी उर्फ दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक खोखा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गयी.

क्या है मामलाः पुलिस की जांच में पता चला कि गौरव राज सिन्हा, कुमार अभिजीत के अस्पताल में काम करता था. उसके पास अभिजीत का कोई वीडियो हाथ लग गया था. इस वीडियो से अभिजीत को ब्लैकमेल किया करता था. अभिजीत ने गौरव राज की ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए अपने ड्राइवर विवेक मिश्रा तथा एक दोस्त कृष्णकांत चौधरी के सहयोग से गौरव राज एवं उसके साथी को फंसाने के लिए साजिश रची. खुद पर गोली चलवाकर जख्मी कर लिया.

patna police
बरामद हथियार व अन्य सामान. (ETV Bharat)

पुलिस की जांच में खुलासाः तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन किया. षड्यंत्र के अप्राथमिक अभियुक्त कृष्णकांत चौधरी उर्फ दीपक चौधरी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के सामने सारे राज उगल दिए. दीपक चौधरी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और स्कूटी बरामद की गयी. पुलिस की अभिरक्षा में अभिजीत का इलाज करवाया जा रहा है. उसके स्वस्थ होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी.

"घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया. जिसमे कई बातें निकलकर सामने आयी. अश्लील वीडियो के कारण ब्लैक मेलिंग का शिकार हो रहे अस्पताल संचालक अभिजीत ने अपने ऊपर गोली चलवाने का षड्यंत्र रचा. पुलिस ने घटना में शामिल कृष्णकांत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया."- शुभांक मिश्रा, ईस्ट एसपी पटना

इसे भी पढ़ेंः पटना में अपराधी बेखौफ! घर में घुसकर शख्स को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.