मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव से पहले बेखौफ बदमाशों ने वार्ड पार्षद को गोली मार दी है. बदमाशों ने वार्ड पार्षद को दो गाली मारी. दोनों गोली उसके पेट में जाकर लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पूरा मामला सरैया थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-छपरा स्टेट हाईवे के डोकरा पुल के समीप की है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई.
मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद को मारी गोली: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी सरैया थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरैया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल की पहचान सरैया प्रखंड के बासोकुंड गांव निवासी गौरीशंकर सिंह के रूप में हुई है. वे सरैया के नगर पंचायत स्तिथ वार्ड 12 के पार्षद है.
"घटना की जांच की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. घायल का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है. घायल की पत्नी से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है." -सरैया पुलिस
पत्नी को लेकर जा रहे थे अस्पताल: बताया जा रहा कि कि वे अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए बाइक से डॉक्टर के पास जा रहे थे. इसी दौरान डोकरा पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इधर, घटना के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई. अपराधियों का सुराग मिल सके. पुलिस घायल की पत्नी से घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है. वार्ड पार्षद की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें