मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार चार बदमाशों ने एक किराना दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
घायलों की पहचान पिता पुत्र क्रमशः नंदलाल शाह और नीरज कुमार तथा तीसरा व्यक्ति विजय प्रभाकर के रूप में हुई है. विजय प्रभाकर गांव के पूर्व सरपंच बताए जा रहे हैं. तीनों घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके के लोग हैरान हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पूर्वी एएसपी शहीयार अख्तर पहुंचे. उन्होंने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. हालांकि कितनी गोली चली है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से अपराधी पहुंचे थे. 4 की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
"मीनापुर थानाक्षेत्र की घटना है. शाम 8 बजे के करीब किराना दुकान में अपराधियों ने फायरिंग की. परिजनों के मुताबिक 2 बाइक पर 4 अपराधी आए और घटना को अंजाम दिया. फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. दो पिता-पुत्र हैं और तीसरा पूर्व सरपंच बताए जा रहे हैं. कितनी गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -शहीयार अख्तर, एएसपी मुजफ्फरपुर पूर्वी