ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अंधाधुंध फायरिंग, पिता-पुत्र और पूर्व सरपंच को लगी गोली, हालत गंभीर - FIRING IN MUZAFFARPUR - FIRING IN MUZAFFARPUR

बिहार के मुजफ्फरपुर में फायरिंग की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने किराना दुकान पर लूट के प्रयास से पहुंचे और जमकर फायरिंग की. इस घटना में पिता-पुत्र और गांव के पूर्व सरपंच घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में फायरिंग
मुजफ्फरपुर में फायरिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 6:44 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 7:03 AM IST

मुजफ्फरपुर पूर्वी एएसपी शहीयार अख्तर. (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार चार बदमाशों ने एक किराना दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

घायलों की पहचान पिता पुत्र क्रमशः नंदलाल शाह और नीरज कुमार तथा तीसरा व्यक्ति विजय प्रभाकर के रूप में हुई है. विजय प्रभाकर गांव के पूर्व सरपंच बताए जा रहे हैं. तीनों घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके के लोग हैरान हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पूर्वी एएसपी शहीयार अख्तर पहुंचे. उन्होंने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. हालांकि कितनी गोली चली है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से अपराधी पहुंचे थे. 4 की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

"मीनापुर थानाक्षेत्र की घटना है. शाम 8 बजे के करीब किराना दुकान में अपराधियों ने फायरिंग की. परिजनों के मुताबिक 2 बाइक पर 4 अपराधी आए और घटना को अंजाम दिया. फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. दो पिता-पुत्र हैं और तीसरा पूर्व सरपंच बताए जा रहे हैं. कितनी गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -शहीयार अख्तर, एएसपी मुजफ्फरपुर पूर्वी

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर रेप-मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी संजय यादव समेत 3 गिरफ्तार - MUZAFFARPUR RAPE CASE

मुजफ्फरपुर पूर्वी एएसपी शहीयार अख्तर. (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार चार बदमाशों ने एक किराना दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

घायलों की पहचान पिता पुत्र क्रमशः नंदलाल शाह और नीरज कुमार तथा तीसरा व्यक्ति विजय प्रभाकर के रूप में हुई है. विजय प्रभाकर गांव के पूर्व सरपंच बताए जा रहे हैं. तीनों घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके के लोग हैरान हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पूर्वी एएसपी शहीयार अख्तर पहुंचे. उन्होंने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. हालांकि कितनी गोली चली है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से अपराधी पहुंचे थे. 4 की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

"मीनापुर थानाक्षेत्र की घटना है. शाम 8 बजे के करीब किराना दुकान में अपराधियों ने फायरिंग की. परिजनों के मुताबिक 2 बाइक पर 4 अपराधी आए और घटना को अंजाम दिया. फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. दो पिता-पुत्र हैं और तीसरा पूर्व सरपंच बताए जा रहे हैं. कितनी गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -शहीयार अख्तर, एएसपी मुजफ्फरपुर पूर्वी

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर रेप-मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी संजय यादव समेत 3 गिरफ्तार - MUZAFFARPUR RAPE CASE

Last Updated : Aug 25, 2024, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.